Video : हरदोई के बेनीगंज में शराबियों ने छोला-पूड़ी की दुकान पर किया बवाल, फेंक दिया सारा सामान
हरदोई, अमृत विचार। शराबखोरी के साथ-साथ की जाने वाली मुफ्तखोरी और फिर बीच चौराहे पर बवाल करने के मामले में बेनीगंज सबसे आगे है। जैसा कि बताया गया है कि शनिवार की शाम को कुछ नशेड़ी छोला-पूड़ी की दुकान पर पहुंचे और वहां खाना-पीना करने के बाद जब पैसे मांगें गए,तो उन्होंने गाली-गलौज की, कुछ लोगो ने बीच-बचाव कर दिया था,उसके बाद रविवार की सुबह फिर वही लोग दुकान पर पहुंचे और मारपीट करते हुए दुकान का सारा सामान ज़मीन पर फेंक दिया। इसे ले कर व्यापारियों में उबाल है।
बताया गया है कि बेनीगंज में बस अड्डे पर मोहित छोला-पूड़ी का ठेला लगाता है। शनिवार की शाम को नशे की हालत में कुछ लोग उसके पास पहुंचें और छोला-पूड़ी खाने के बाद चलते बने, मोहित ने पैसें मांग दिए,बस उसी बात से बौखलाए लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। बवाल होता लेकिन उससे पहले वहां पहुंचे कुछ व्यापारियों ने बीच-बचाव कर दिया।उसके बाद रविवार की सुबह फिर वहीं लोग मोहित की दुकान पर पहुंचे और उसी बात पर मारपीट करते हुए उसका सारा सामान उठा कर सड़क पर फेंक दिया। दोनों के बीच हुई मारपीट में एक हमलावर को भी चोंट पहुंची। वहां के व्यापारियों का कहना है कि ऐसा हर दिन हुआ करता है। मुफ्तखोरों ने उनकी सारी दुकानदारी तो चौपट ही की, बल्कि किसी बड़ी अनहोनी का खतरा भी बना रहता है। पुलिस इस सारे मामले की जांच कर रही है।
चुप नहीं बैठेगा व्यापार मण्डल
बेनीगंज बस अड्डे पर हुए बवाल के बाद व्यापार मण्डल अध्यक्ष लव कुमार ने कहा है कि ऐसा रोज़-रोज़ हो रहा है, आखिर व्यापारी कहां तक बर्दाश्त करें। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि निष्पक्ष जांच की जाए। व्यापारी छोटा हो या बड़ा, अगर उसके साथ पक्षपात बरता गया तो व्यापार मण्डल चुप नहीं बैठेगा।
Video : हरदोई के बेनीगंज में शराबियों का आतंक - छोला-पूड़ी की दुकान पर किया बवाल, फेंक दिया सारा सामान pic.twitter.com/PJ89p4bSfV
— amrit vichar (@amritvicharlko) December 25, 2023
ये भी पढ़ें -UPPCL के 6 रिटायर्ड अफसरों पर केस दर्ज, प्रमोशन परीक्षा से जुड़ा है मामला
