UPPCL के 6 रिटायर्ड अफसरों पर केस दर्ज, प्रमोशन परीक्षा से जुड़ा है मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के 6 रिटायर्ड अफसरों पर एफआईआर दर्ज की गई है। सूत्रों के अनुसार ये एफआईआर साल 2004 में प्रमोशन के लिए आयोजित परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर दर्ज की गई है। प्रमोशन के 863 पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें गड़बड़ी को लेकर आई शिकायतों पर विजिलेंस ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज कराई है। 

बताते चलें कि विद्युत सेवा आयोग के माध्यम से परिचालकीय कर्मचारियों से अवर अभियन्ता के पद पर विभागीय प्रमोशन के लिए साल 2004 में परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में अनियमितता सम्बन्धी शिकायतों की जांच के आदेश सतर्कता अधिष्ठान को दिए गए। जांच में पाया गया कि कुल 863 पदों की चयन प्रकिया में ओएमआर शीट में गड़बड़ी की गई। इस गड़बड़ी में राकेश कुमार तत्कालीन उप सचिव विद्युत् सेवा आयोग, इंजीनियर बीके श्रीवास्तव, इंजीनियर लालचंद्र, उप महाप्रबंधक, इंजीनियर वीसी जोशी, इंजीनियर आलोक वर्मा, और सरिता मिश्रा के नाम धोखाधड़ी करने समेत कई धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। इनपर आरोप है कि गलत तरीके से अनुचित अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें लाभ पहुँचाया गया।

ये भी पढ़ें - UP Police Recruitment : RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने CM योगी को लिखा पत्र, अभ्यर्थियों के लिये की ये बड़ी मांग

संबंधित समाचार