पीलीभीत: कुछ दूरी से गुजर रहे तार, ग्रामीण बिजली कनेक्शन पाने को परेशान...दूरी बताकर कर दिया इनकार
पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार: पास से बिजली लाइन गुजरने के बावजूद करीब 20 से अधिक घरों में अंधेरा है। कनेक्शन के लिए आवेदन करने पर आरोप है कि विभाग ने लाइन की दूरी अधिक बताकर मना कर दिया। ग्रामीणों ने एसडीएम से मामले की शिकायत कर बिजली कनेक्शन दिलाने की मांग की गई है।
बता दें कि कस्बे से सटी ग्राम पंचायत ढका जमीमा पूरनपुर के वार्ड नंबर 15 के पास लगे पोल से बिजली लाइन गुजरी है। बिजली लाइन से आसपास के उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिए गए हैं। वार्ड नंबर 15 में ही लगभग पंद्रह से अधिक घर बिजली लाइन से कुछ दूरी पर बने हुए हैं।
अभी तक उन घरों में विद्युत आपूर्ति नहीं पहुंच सकी। जब ग्रामीणों ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया तो विभागीय अधिकारियों ने घरों की दूरी अधिक बताकर पोल लगाने से मना कर दिया। विद्युत आपूर्ति न मिलने से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। इसके अलावा चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं का भय भी बना रहता है।
ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील पहुंचकर एसडीएम कार्यालय में समस्या को लेकर पत्र दिया और बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ विरोध जताया। ग्रामीणों ने बिजली पोल लगवा कर कनेक्शन दिलवाने की मांग की है। इस दौरान सायरा, इमामुद्दीन, मुमताज अली, जाकिर, मझले, भूरा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: यात्रियों को ठंड से नहीं बचा पाएंगी रोडवेज बसें, टूटी खिड़कियां कहीं छोटे पड़ गए शीशे..मुसीबत का सफर
