ओडिशा : भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उन्हें दो घंटे बंधक बनाए रखने का लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भुवनेश्वर। वरिष्ठ भाजपा नेता और भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता सारंगी ने आरोप लगाया है कि उनके लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीसागर इलाके में लोगों के एक समूह ने उन्हें दो घंटे तक बंधक बनाए रखा। घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सारंगी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर दौरों के दौरान उनकी सुरक्षा के प्रति कथित उदासीनता पर सवाल उठाए।

सारंगी ने पत्र में लिखा, ‘‘मैं निवासियों के निमंत्रण पर सोमवार शाम को एक बैठक आयोजित करने के लिए वार्ड नंबर-43 में गई थी, इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने मेरी कार रोकी और मुझे बैठक स्थल पर जाने से रोका। मैं कार में बैठकर दो घंटे तक पुलिस द्वारा स्थिति नियंत्रण में लाए जाने का इंतजार करती रही।’’ सांसद ने आरोप लगाया, ‘‘यह राज्य सरकार की ओर से दुर्भावनापूर्ण मंशा को दर्शाता है। राज्य सरकार मेरे बर्बाद हुए समय की भरपाई कैसे करेगी?’’

पत्र में कहा गया है, ‘‘विनम्रतापूर्वक, मैं पूछती हूं कि क्या मुख्यमंत्री के काफिले को सड़क पर पांच मिनट के लिए भी रोका जा सकता है? मुझे लगता है कि हर किसी का समय समान रूप से मूल्यवान है। मैं अपने उपरोक्त प्रश्न के उत्तर की उम्मीद करूंगी।’’ सारंगी ने ‘एक्स’ पर पत्र साझा करते हुए कहा, ‘‘यह यहां कानून-व्यवस्था की स्थिति है। शर्मनाक।’’ सत्तारूढ़ बीजू जनता दल की ओर से आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें - Year Ender 2023 : पर्यटन में G-20 कार्यक्रमों ने बटोरी सुर्खियां

संबंधित समाचार