शिमला: बस गहरी खाई में गिरी, 15 यात्री गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज सुबह एक प्राइवेट बस 150 फुट गहरी खाई में गिर गयी। बस में करीब 15 यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है। कुछ को हल्की हल्की चोटें आई है। सभी घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसीअस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबि यह हादसा आज सुबह शिमला में एमएलए क्रासिंग के पास हुआ।

प्राइवेट बस सड़क से लगभग 150 फुट नीचे खाई में गिर गयी। बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में यह दुर्घटना घटी है। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार को काफी चोटें आई है।

यह बस शिमला से शोघी की ओर जा रही थी और एमएलए क्रासिंग के बाद खाई में गिर गई। बस चालक केदारनाथ ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार ओवर टेक कर रहा था और वह बस से टकरा गया जिसके बाद बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और गहरी खाई में गिर गयी।

ये भी पढ़ें - ओडिशा : भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उन्हें दो घंटे बंधक बनाए रखने का लगाया आरोप

संबंधित समाचार