रायबरेली: पुलिस भर्ती आयु सीमा से सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों में निराशा, सपा विधायक ने सीएम को लिखा पत्र 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर हरचंदपुर विधायक ने की आयु सीमा को बढ़ाने की मांग

अमृत विचार, रायबरेली। करीब पांच साल बाद होने जा रही पुलिस भर्ती के लिए निर्धारित किए गए आयु सीमा को लेकर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों में बेहद निराशा है। कई सालों से तैयारी कर रहे कई युवा अब निर्धारित आयु सीमा को पार कर चुके हैं। ऐसे में उनका इसमें शामिल होना संभव नहीं है। वहीं उनकी इस पीड़ा को हरचंदपुर विधायक ने महसूस करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इसमें आयु सीमा को बढ़ाने की मांग की है।

हरचंदपुर विधानसभा से सपा विधायक राहुल लोधी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यूपी पुलिस भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 से 22 वर्ष पर निराशा जताई है। कहा कि प्रदेश में पिछली भर्ती वर्ष 2018 में हुई थी। इस तरह से पांच वर्ष बीत चुके हैं। इस दौरान कोई भी भर्ती नहीं हुई। नौकरी चाहत में कई युवा इस उम्मीद से तैयारी करते रहे कि आज नहीं तो कल जरूर भर्ती निकलेगी। वर्तमान में आयुसीमा काफी कम है। ऐसे में कई ओवरएज हो गए हैं। ऐसे में आयु सीमा में छूट देना चाहिए। इससे पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को एक मौका मिलेगा। हरचंदपुर विधायक ने कहा कि सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित आयु सीमा को और बढ़ाने की जरूरत है। इससे उन्हें अपनी क्षमता को दिखाने का मौका भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: 14 क्षेत्रों के 13391 एकड़ में बिना अनुमति निर्माण नहीं

संबंधित समाचार