बहराइच: अंतिम समय में छात्रों को वितरित किया जा रहा पुस्तक

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

प्राथमिक विद्यालय में वितरण के लिए पहुंचा पुस्तक, लोगों ने उठाया सवाल

विशेश्वरगंज, बहराइच, अमृत विचार। वर्ष 2023 के समापन पर कुछ दिन ही बचे हैं। लेकिन जिले के प्राथमिक विद्यालय में आज भी सरकारी पुस्तकों का वितरण कार्यक्रम चल रहा है। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय नेजाभार में बच्चों को वितरित करने के लिए पुस्तक उतारा गया। इससे वहां के लोग काफी नाराज दिखे।

सरकार की ओर से प्राथमिक को जूनियर विद्यालयों में पुस्तकों का वितरण करवाया जाता है। पुस्तक वितरण का कार्यक्रम जुलाई अगस्त में ही पूरा कर लिया गया है। इसकी रिपोर्ट भी खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी गई है।। लेकिन अभी भी जिले के प्राथमिक विद्यालयों में पुस्तक का वितरण हो रहा है। जबकि वर्ष 2023 में मात्र चार दिन ही बचे हैं। विशेश्वरगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय नेजाभार बरगदही मैं मंगलवार दोपहर में बच्चों को वितरित करने के लिए पुस्तक पहुंचा। कॉपी किताब लेने के लिए प्राथमिक विद्यालय के छात्र पहुंच गए। यह देख वहां के लोगों ने नाराजगी जताई।

सभी का कहना है कि जब इस समय पुस्तक वितरण किया जा रहा है तो बच्चे पढ़ाई कब करेंगे। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था ठेकेदार की ओर से की गई है ठेकेदार ही जाने। उधर अंतिम समय में पुस्तक वितरण किए जाने के मामले को लेकर लोगों ने भाजपा जिलाध्यक्ष को भी टैग किया है।

प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को पुस्तक वितरित किए जाने के मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी से बात की गई तो वह चौंक गए। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराएंगे। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- रायबरेली: कांग्रेस शिया मुस्लिमों को बनाएगी वोट बैंक

संबंधित समाचार