मुरादाबाद: राजधानी, देहरादून एक्सप्रेस सहित 20 ट्रेन में लेट, यात्री परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कोहरा और कॉशन इन दिनों ट्रेनों के समयबद्ध संचालन में बाधक है जबकि, लंबी दूरी की ट्रेनों का विलंब से चलना रेल यात्रियों को भारी पड़ रहा है। बुधवार को सियालदह व देहरादून एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे यात्री रेलवे की सेवाओं को लेकर नाराजगी जताते नजर आए। प्लेटफार्म संख्या एक से सेकेंड क्लास के प्रतीक्षालय में लोगों की भीड़ रही।

मुरादाबाद से वाराणसी के लिए निकले प्रभात रंजन ने कहा कि सियालदह की तो बहुत खराब स्थिति है जबकि, रूट की वीआईपी ट्रेन राजधानी, काठगोदाम से नई दिल्ली के बीच चलने वाली जनशताब्दी के इंतजार में यात्री गुस्सा व्यक्त करते नजर आए।

जम्मू से कोलकाता के बीच चलने वाली सियालदह एक्सप्रेस 7: 50 मिनट, देहरादून एक्सप्रेस 6:52 घंटे विलंबित रही। जनसाधारण एक्सप्रेस के यात्रियों को 6: 05 घंटे का इंतजार कठिन रहा। गजरौला से अलीगढ़ के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस को आने में 2 घंटे का विलंब हुआ। अप दिशा की सियालदह एक्सप्रेस 1 घण्टा 55 मिनट, राजधानी 1 घंटा 30 मिनट, चंडीगढ़ एक्सप्रेस 4: 40 घंटे देरी से चल रही है।

रेलवे कंट्रोल रूम के अनुसार दुर्गियाना एक्सप्रेस 5:14 घंटे देर से चल रही है। लखनऊ से चलने वाली वैष्णो देवी स्पेशल एक्सप्रेस 2 घंटे 28 मिनट देरी से पहुंची। उधर, गरीब नवाज एक्सप्रेस, अवध-असम, जम्मू से कानपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2:50 घंटे, गरीब रथ 2: 49 घंटे, पंजाब मेल 45 मिनट, हमसफर एक्सप्रेस 51 मिनट, आलाहजरत 44 मिनट, चंपारण सत्याग्रह, तथा चार अन्य पैसेंजर ट्रेनों के विलंब से चल रहीं हैं।

ये भी पढ़ें:- संभल: 'बाबरी मस्जिद के लिए करूंगा अल्लाह से दुआ...', राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर डॉ बर्क का बड़ा बयान

संबंधित समाचार