तीन राज्यों के चुनाव परिणाम बता रहे पीएम मोदी फिर लगाएंगे हैट्रिक, बनेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री: नंदी
मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने लाभार्थियों से विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत किया संवाद
नैनी, प्रयागराज। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी मंगलवार को नैनी गांव रामलीला मैदान पहुंचे। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्रामीण के साथ शहरी क्षेत्र में चल रही है। इसका उद्देश्य सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके। उनका पंजीकृत किया जा सके और योजनाओं से जोड़ा जाए। साथ ही अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि मोदी जी की गारंटी इस बात का प्रमाण है कि तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बनी है। ये तीनों हैट्रिक इस बात का भरोसा है कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैट्रिक लगाते हुए पुनः सरकार बनाएंगे। कागजों में भूल के कारण जो लोग योजनाओं से रह गए हैं उनको भी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसकी गारंटी देने के लिए रथ गांव गांव पहुंच रही है।
इस अवसर पर आधार, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, उज्जवला योजना, लाडली बहना, आवास, टैक्स निराकरण, बिजली आदि विभाग के शिविर लगाकर पंजीकरण या समाधान कराया गया। कई लाभार्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम में महानगर प्रभारी महेश चंद्र श्रीवास्तव, महानगर राजेंद्र मिश्र, ज्ञानेश्वर शुक्ल, गुरु प्रकाश राव, मंडल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिकृष्ण तिवारी, ओमप्रकाश मिश्र, कार्यक्रम संयोजक विनोद तिवारी, रजत दुबे, गीता श्रीवास्तव, रवि मिश्र, समर सिंह, नोडल अधिकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय राममूरत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन नरसिंह ने किया
