Kanpur News: CHC परिसर से बच्चा गायब, रो-रोकर बेहाल हुई मां, CCTV में पूरी घटना कैद, जांच करने पहुंचें ADCP, देखें- VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में शिवराजपुर सीएचसी परिसर से बच्चा गायब हो गया।

कानपुर में शिवराजपुर सीएचसी परिसर से बच्चा गायब हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कानपुर में शिवराजपुर सीएचसी परिसर से बच्चा गायब हो गया।

कानपुर, अमृत विचार। शिवराजपुर थानाक्षेत्र के रवांलालपुर गांव निवासी महिला मंगलवार दोपहर अपने बच्चों को लेकर सीएचसी परिसर मे रेबीज इंजेक्शन लगवाने आई थी। जैसे ही वह सरकारी पर्चा बनवाकर रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए खिड़की पर जमा करने गई। उसी दौरान कुर्सी के पास खड़े मासूम बच्चे को एक महिला अपहरण कर ले गई।

पुलिस ने महिला के देवर की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बाद बुधवार दोपहर सीएचसी परिसर पहुंचे एडीसीपी आकाश पटेल ने सीसीटीवी फुटेज देखें और छानबीन की। लेकिन अभी तक अपहरण करने वाली महिला का कोई पता नहीं चल सका है।

CHC (1)

रवांलालपुर गांव निवासी अरुणा कुशवाहा के पति नीलू कुशवाहा की कुछ वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। मंगलवार दोपहर अरुणा कुशवाहा अपने तीन वर्षीय मासूम बच्चे सत्यम कुशवाहा के साथ शिवराजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेबीज का इंजेक्शन लगवाने आई थी। वह अपने बच्चों को सीएचसी परिसर में कुर्सी पर बैठ कर पर्चा बनवाने वाली काउंटर खिड़की से पर्चा बनवाकर इंजेक्शन लगवाने के लिए औषधि केंद्र पर जमा करने गई थी।

पर्चा जमा कर जब वह वापस आई तो उसने देखा कि उसका बेटा वहां नहीं था उसने सीएचसी परिसर में काफी ढूंढने का प्रयास किया। जब उसका बच्चा वहां नहीं मिला तो वह सीएचसी परिसर में ही बैठकर जोर-जोर रोने लगी। जिसके चलते महिला के पास भीड़ लग गई सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अनुज दीक्षित ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

CHC News

सूचना पर पहुंची पुलिस और एसीपी बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने सीएचसी परिसर में लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज देखे सीसीटीवी फुटेज में पीड़ित महिला के मासूम बच्चे को एक महिला गोद में उठाकर अपहरण करते देखी गई है। एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया पीड़ित महिला के देवर शीलू कुशवाहा की तहरीर पर अज्ञात महिला के खिलाफ अपहरण  का मुकदमा लिखा गया है। साथ ही बच्चे के अपहरण करने वाली महिला की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई हैं जल्द ही महिला को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- GST Raid In Kanpur: मधु मसाला में जीएसटी टीम ने की रेड, खंगाले जा रहे दस्तावेज

 

संबंधित समाचार