GST Raid In Kanpur: मधु मसाला में जीएसटी टीम ने की रेड, खंगाले दस्तावेज
कानपुर में बाबूपुरवा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में मधु मसाला में जीएसटी टीम की रेड।
कानपुर में बाबूपुरवा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में मधु मसाला में जीएसटी टीम की रेड, टीम दस्तावेज खंगाले रही है।
कानपुर, अमृत विचार। कर चोरी की आशंका में बुधवार को एसजीएसटी की टीमों ने मधु पान-मसाला के तीन प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापा मारा।
किदवई नगर स्थित कार्यालय और ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दो फैक्ट्रियों में टीम अचानक पहुंची। दोपहर में की गई छापेमारी देर रात तक चलती रही।
मधु पान-मसाला में कर चोरी की शिकायत अधिकारियों को मिली थी। जिसके आधार पर छापेमारी के लिए एसजीएसटी के 27 से ज्यादा अफसरों की नौ टीम बनाई गई। टीम ने बुधवार दोपहर एक साथ तीनों प्रतिष्ठानों पर छापा मारा।
इस दौरान टीम ने बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किए। दोपहर करीब दो बजे टीम ने कार्रवाई की। टीम को दोनों फैक्ट्रियों में काफी मात्रा में तैयार और कच्चा माल हाथ लगा। पैकेजिंग रैपर भी बरामद हुए। जिसका मिलान कराया जा रहा है। टीमों ने खरीद-बिक्री के साथ इनवाइस की पड़ताल की।
वहीं स्टॉक का मिलान टीमें देर रात तक करती रहीं। टीम ने बीते सालों के रिकॉर्ड भी खंगाले। हुआ यह कि डाटा एनालिसिस के जरिए ई-इनवाइस और आईटीसी में अंतर और गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की गई है।
वहीं एसजीएसटी की टीम ने प्रतिष्ठानों से लैपटाप, कंप्यूटर आदि डाटा भी खंगाला। डाटा जांच, माल मिलान की प्रक्रिया देर रात तक जारी रही।
ये भी पढ़ें- Exclusive: बस मात्र एक कॉल… वरिष्ठ नागरिकों की दिक्कत का तुरंत समाधान, पुलिस लाइन में होगा कार्यालय
