बरेली: ओटीएस में सिर्फ चार दिन बचे, नए साल से काटा जाएगा कनेक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) 31 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी। इसके बाद एक जनवरी से बिजली विभाग पांच हजार से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जाएगा। वहीं 50 हजार से अधिक बकाया होने पर आरसी भी काटी जाएगी।

आठ नवंबर को बिजली के बकाएदारों को राहत देते ओटीएस की शुरुआत की गई थी थी। अब योजना का समापन होने में चार दिन का समय बचा है। योजना में करीब पांच लाख उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेना था, लेकिन शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में करीब डेढ़ लाख उपभोक्ताओं ने ही पंजीकरण कराकर बकाया बिजली का बिल जमा किया है।

अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि अभियान 1 जनवरी से शुरू किया जाएगा, जिसमें पांच हजार से अधिक का बकाया होने पर उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके अलावा 50 हजार से अधिक बकाया होने पर आरसी जारी करके बकाया बिल वसूली की जाएगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: कोहरे में वाहन चलाते समय रहें सावधान, लापरवाही पड़ सकती है भारी

 

 

संबंधित समाचार