लखनऊ: बाइक रोककर सड़क किनारे खड़े युवक पर सरिया से हुआ ताबड़तोड़ वार, मौत, कोहराम
आरोपितों का जी नहीं भरा तो युवक के पेट में सरिया भोंककर भाग खड़े हुए
लखनऊ। नाका इलाके में डीएवी कालेज के बाहर बुधवार देर रात बाइक सवार 23 वर्षीय अभिनंदन पर सरिया से हमला कर फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभिनंदन को अस्पताल पहुँचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर नाका राम कुमार गुप्ता ने बताया कि अभिनंदन मूल रूप से बलिया का रहने वाला था। वह आलमबाग में किराए का कमरा लेकर निजी कम्पनी में काम करता था।
देर रात वह डीएवी कालेज के पास बाइक रोक कर किसी का इंतजार कर रहा था। तभी बाजारखाला निवासी मोहनिश अहमद ने साथियों संग सरिया से ताबड़तोड़ वार कर दिये। अभिनंदन ने भागने का प्रयास किया, तो आरोपितों ने पेट में सरिया घोंप दिया। वारदात के बाद हमलावर बाइक लेकर भाग निकले। इंस्पेक्टर ने बताया तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों की तलाश के लिए सीसी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बांदा: घने कोहरे और शीतलहर के बीच बच्चे स्कूल जाने को मजबूर, अभिभावक परेशान
