गोंडा: बीईओ के निरीक्षण में खराब मिली शैक्षिक गुणवत्ता, इंचार्ज प्रधानाध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ दी चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

निपुण लक्ष्य में भी पीछे मिले बच्चे, बीईओ ने की कार्रवाई की संस्तुति 

गोंडा। निरीक्षण में स्कूल की शैक्षिक गुणवत्ता खराब मिलने पर मुजेहना ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय उज्जैनी कला द्वितीय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक नबीउल्लाह को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है। खंड शिक्षा अधिकारी की संस्तुति पर बीएसए ने कार्रवाई करते हुए चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में उनके कार्य व्यवहार में सुधार नहीं पाया जाता तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई संस्थित कर दी जायेगी। 

मुजेहना का प्राथमिक विद्यालय उज्जैनी कला द्वितीय इंचार्ज प्रधानाध्यापक की लापरवाही से अक्सर सुर्खियों में रहता है। ग्रामीणों के मुताबिक स्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक नबीउल्लाह अक्सर विद्यालय से गायब रहते हैं। आते भी हैं तो देर से स्कूल आते हैं। स्कूल में बच्चों के लिये बनने वाला मध्यान्ह भोजन कि गुणवत्ता भी ठीक नहीं रहती। बच्चों को दूर व फल का वितरण भी नहीं किया जाता। कई बार जांच में इन खामियों की पुष्टि भी हो चुकी है लेकिन नबीउल्लाह हर बार राजनीति में ऊंची पकड़ का धौंस दिखाकर बचते रहे हैं। यह सारी शिकायतें बीएसए को मिली थी।

18 नवंबर को मिली शिकायत का संज्ञान लेते हुए बीएसए प्रेमचंद यादव ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक नबीउल्लाह से स्पष्टीकरण तलब किया था और खंड शिक्षा अधिकारी को स्कूल की जांच के लिए निर्देशित किया था। बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी ने स्कूल की जांच की तो बच्चों का निपुण लक्ष्य बेहद खराब मिला। डीबीटी का कार्य भी अधूरा मिला। स्कूल न आने,को लेकर शिक्षकों की आपसी सांठगांठ करके एक दूसरे को अनियमित छुट्टी देने का भी मामला सामने आया।

खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट बीएसए को भेजी थी और इंचार्ज प्रधानाध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की संस्तुति की थी। बीएसए प्रेमचंद यादव ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर प्राथमिक विद्यालय उज्जैनी कला द्वितीय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक नबीउल्लाह को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है। साथ ही चेतावनी दी गयी है कि अगर भविष्य में उनके कार्य व्यवहार में सुधार नहीं पाया जाता तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई संस्थित कर दी जायेगी।

यह भी पढ़ें: कानपुर: चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने लिया भाग, कही बड़ी बात...

संबंधित समाचार