बहराइच : ओवरटेक करने के चक्कर में खड्ड में गिरी ट्रैक्टर ट्राली, चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ मार्ग पर स्थित परसेंडी चीनी मिल में गन्ना छोड़कर आ रहा ट्रैक्टर चालक बुधवार रात को अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गया। जिसके चलते हादसे में चालक की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरिया के मजरा अहिरनपुरवा निवासी अमित कुमार (36) पुत्र राम नरेश गन्ना लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली से पारले चीनी मिल परसेंडी गया था। बुधवार रात में गन्ना खाली होने पर वह ट्रैक्टर ट्राली से वापस अपने गांव आ रहा था। हाथीचक गांव के पास दूसरे वाहन को ओवर टेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। जिसके नीचे दबकर चालक अमित कुमार घायल हो गया। उसे आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। रात नौ बजे के आसपास उसे हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही अमित की मौत हो गई। जिस पर डॉक्टर की सूचना पर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें -गोंडा : शैक्षिक भ्रमण कर बच्चों ने जाना प्रयागराज व अयोध्या का इतिहास

संबंधित समाचार