अमेरिका ने यूक्रेन के लिए जारी की आखिरी सैन्य सहायता, पैकेज में वायु रक्षा- तोपखाने और छोटे हथियार शामिल
वाशिंगटन। अमेरिका ने यूक्रेन को लगभग 250 लाख करोड़ मूल्य की अमेरिकी सैन्य सहायता की एक और किश्त को मंजूरी दे दी है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि नवीनतम पैकेज में वायु रक्षा, तोपखाने और छोटे हथियार गोला-बारूद और टैंक रोधी हथियार शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कांग्रेस (संसद) से नयी मंजूरी के बिना उपलब्ध आखिरी सहायता है।
इस बीच यूक्रेन ने चेतावनी दी है कि यदि आगे पश्चिमी देशों से सहायता नहीं मिलती है, तो युद्ध प्रयास और उसके सार्वजनिक वित्त खतरे में पड़ जाएंगे। यूक्रेन युद्ध प्रयास को हालांकि अमेरिकी कांग्रेस में व्यापक समर्थन प्राप्त है, लेकिन आगे के हथियारों पर एक समझौते को रिपब्लिकन ने रोक दिया है। रिपब्लिकन इस बात पर जोर दे रहे हैं अमेरिकी-मेक्सिको सीमा पर सख्त सुरक्षा उपाय भी किसी भी सैन्य सहायता समझौते का हिस्सा होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि एक आपातकालीन व्यय उपाय प्रस्ताव, जिसके तहत यूक्रेन के लिए 5,000 करोड़ डॉलर और इज़रायल के लिए 1400 करोड़ डॉलर प्रदान करने की व्यस्था थी, इसी महीने की शुरुआत में सीनेट में गिर गया था क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी के हर सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया। साथ ही स्वतंत्र सदस्य एवं हर बार डेमोक्रेटिक पार्टी का साथ देने वाले बर्नी सैंडर्स ने हमास के खिलाफ इजरायल के अभियान पर चिंता व्यक्त की है।
ये भी पढ़ें:-'गंदे और घृणित' या प्रकृति के वरदान? मानव-मेंढक संबंधों का जटिल इतिहास
