लखीमपुर-खीरी: शिक्षकों के निलंबन के बाद बच्चों को आगे करके खेली जा रही सियासत, कड़ाके की ठंड में पहुंचे डीएम दफ्तर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बीएसए सख्त, बोले बच्चों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचारः ब्लॉक धौरहरा के संविलयन विद्यालय कलुवापुर-2 में शिक्षकों की आपसी खींचतान में दो शिक्षकों पर हुई निलंबन की कार्रवाई के बाद शिक्षकों ने अपने समर्थन में बच्चों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। इसके लिए बृहस्पतिवार को कड़ाके की ठंड होने के बावजूद विद्यालय के दर्जनों बच्चों को 60 किलोमीटर दूरी का सफर तय करके लखीमपुर लाया गया और उन मासूमों को डीएम कार्यालय के बाहर खड़ा करके शिक्षकों के निलंबन को वापस लेने की मांग दोहराई गई। इस संबंध में बच्चों की ओर से एक मांग संबंधी ज्ञापन भी सीडीओ को दिया गया। 

बता दें कि ब्लॉक धौरहरा के संविलयन विद्यालय कलुवापुर-2 में शिक्षकों की आपसी खींचतान के चलते बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाध्यापक मकसूद अली व सहायक अध्यापक संदीप कुमार गौतम को निलंबित कर दिया था। जबकि शेष शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।

बीएसए की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया, क्योंकि संविलयन विद्यालय में सात शिक्षक, दो शिक्षामित्र व एक अनुदेशक तैनात हैं। इस कार्रवाई के बाद भी शिक्षकों ने कोई सबक नहीं लिया, बल्कि संविलियन विद्यालय कलुवापुर में निलंबित किए गए सहायक अध्यापक संदीप गौतम के समर्थन में दर्जनों बच्चों को  डीएम कार्यालय के बाहर खड़ा करके नारेबाजी कराई गई।

बच्चों ने डीएम साहब न्याय करो के नारे लगाकर शिक्षक के निलंबन को वापस लेने की मांग उठाई। वहां पर मौजूद सीडीओ अनिल कुमार सिंह को ज्ञापन दिया गया। उधर, बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि निलंबित किए गए दो शिक्षकों के खिलाफ जांच चल रही है। ऐसे में बच्चों को मोहरा बनाकर उन्हें 60 किलोमीटर दूर लाकर नारेबाजी कराना बेहद निंदनीय कृत्य है। इस मामले की भी जांच कराई जाएगी और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह है मामला 
धौरहरा के संविलियन विद्यालय कलुआपुर के स्कूली बच्चे विद्यालय के बिगड़ते हालात और पढ़ाई न होने से परेशान होकर बुधवार को सड़क पर उतर आए थे और वीडियो के माध्यम से विद्यालय की हकीकत बयां की। बच्चों का वीडियो वायरल होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी धौरहरा आशीष कुमार पांडेय की रिपोर्ट पर बीएसए ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया था और शेष शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश जारी किए थे।  

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: घना कोहरा, सर्द हवाओं से बढ़ी गलन, शीतलहर के बढ़े आसार

संबंधित समाचार