बहराइच: महसी के कोटेदारों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, जानें किस बात से हैं नाराज?

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। महसी तहसील के कोटेदारों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन महसी तहसील के अध्यक्ष राजेश उपाध्याय की अगुवाई में शुक्रवार को कोटेदार एकत्रित हुए।

सभी ने तहसील मुख्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन की अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना कल में प्रदेश के कोटेदारों द्वारा प्रधानमंत्री के अन्न योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया गया कोटेदारों ने कोरोना के समय सरकार का पूरा साथ दिया।

इसके बाद भी उनका कमीशन नहीं बढ़ाया जा रहा है। सभी का कहना है कि अलग-अलग प्रदेश में अलग-अलग कमीशन और वेतन कोटेदारों को मिल रहा है। ऐसे में गुजरात और राजस्थान की तरह कमीशन और वेतन लागू किया जाए। प्रदर्शन के बाद सभी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश मौर्य को दिया।

इस दौरान उपाध्यक्ष पंचूराम बाजपेई, कोषाध्यक्ष गया प्रसाद, संगठन प्रभारी रमेश कुमार मौर्य, महामंत्री राघव राम लोधी, सलाहकार राधेश्याम पांडे, संगठन सचिव अजय मौर्य, और मीडिया प्रभारी रियाजुल हक समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: मनरेगा से बनेंगी राशन की आदर्श दुकानें, श्रमिकों को मिलेगा रोजगार

संबंधित समाचार