कासगंज : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, तीन साल से लापता चल रहा है उसका पति

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कासगंज, अमृत विचार : सहावर थाना क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हुई है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। सही कारण जानने के लिए पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अभी किसी पर कोई आरोप नहीं है। पुलिस को जानकारी पता चला है कि महिला का पति तीन साल पहले से लापता है। जिसका कोई सुराग नहीं है।

गांव जहांगीरपुर निवासी रिंकी पत्नी आशाराम नित की भांति अपने घर पर चारपाई पर सो रही थी, लेकिन सुबह जब वह नहीं उठी तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने उठाने का प्रयास किया तो वह अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत कैसे हुई इसका कोई पता नहीं चला। शरीर पर चोट के निशान भी नहीं है। फिर भी पुलिस पूरी जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

रिंकी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। कारण अज्ञात है। सही कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। - लोकेश सिंह भाटी, इंस्पेक्टर सहावर

संबंधित समाचार