लखीमपुर-खीरी: रोजगार मेले में 295 युवाओं ने किया आवेदन, 190 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
11 प्राइवेट कंपनियों के प्रतिनिधियों ने लिया साक्षात्कार
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचारः बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला सेवायोजन विभाग द्वारा एक बार फिर रोजगार मेला लगाने की शुरूआत शुक्रवार से की गई है। एक-एक कर सभी 15 ब्लॉकों में रोजगार मेला लगाए जाएंगे, जिनमें प्राइवेट कंपनियों द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा।
पहले दिन आईटीआई राजापुर में रोजगार मेला लगाया गया, जहां पर 295 युवाओं ने रोजगार के लिए पंजीकरण कराया। कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार लेने के बाद इनमें से 190 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जिन्हें बाद में कंपनी द्वारा नियुक्ति पत्र भेजा जाएगा।
जिला सेवायोजन कार्यालय के रिकार्ड के मुताबिक जनपद में कुल 22715 पंजीकृत बेरोजगार हैं, जिनमें 18076 पुरूष व 4639 महिलाएं हैं।
जनवरी से दिसंबर 2023 तक 25 रोजगार मेले लगाए जा चुके हैं, जिनमें 5337 अभ्यर्थियों ने रोजगार के लिए आवेदन किए थे। प्राइवेट कंपनियों द्वारा साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद 2234 अभ्यर्थियों का चयन किया जा चुका है। जबकि 3103 अभ्यर्थी विभिन्न कारणों से अयोग्य हो गए। सरकार इन रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है, लेकिन कई कंपनियों द्वारा प्रदेश से बाहर नौकरी दिए जाने के कारण लोग नौकरी छोड़ भी रहे हैं।
बताते चलें कि ज्यादातर कंपनियों द्वारा आठ हजार से 15 हजार रूपये तक वेतन दिया जा रहा है। लिहाजा बाहर रहने पर होने वाले खर्चे युवाओं का प्राइवेट नौकरी से मोह भंग भी कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि सैकड़ों युवाओं ने चयन होने के बाद दूरी के कारण नौकरी ज्वाइन नहीं की है।
हालांकि अधिकारियों का कहना है कि साक्षात्कार के लिए आने वाली कंपनियों में लखनउ के अलावा फरीदाबाद, दिल्ली व नोएडा की कंपनियां भी आती हैं। इसलिए कंपनी अपनी फैक्ट्री में रोजगार के लिए उन्हीं स्थानों पर बुलाती हैं।
अन्य ब्लॉकों में आज से लगेंगे रोजगार मेले: नकहा ब्लॉक परिसर में 30 दिसंबर 2023 को रोजगार मेला लगेगा। बेहजम ब्लॉक परिसर में दो जनवरी 2024 को रोजगार मेला लगेगा। इसी तरह मितौली ब्लॉक परिसर में तीन जनवरी को, मोहम्मदी ब्लॉक परिसर में पांच जनवरी को, पसगवां ब्लॉक परिसर में छह जनवरी को, निघासन ब्लॉक परिसर में नौ जनवरी को, रमियाबेहड़ ब्लॉक परिसर में 10 जनवरी को, कुंभी गोला ब्लॉक परिसर में 12 जनवरी,
बांकेगंज ब्लॉक परिसर में 16 जनवरी को, फूलबेहड़ ब्लॉक परिसर में 18 जनवरी को, बिजुआ ब्लॉक परिसर में 20 जनवरी को, धौरहरा ब्लॉक परिसर में 22 जनवरी को, ईसानगर ब्लॉक परिसर में 24 जनवरी को, पलिया ब्लॉक परिसर में 30 जनवरी 2024 को रोजगार मेला लगाया जाएगा।
जनवरी से अब तक 25 रोजगार मेला लगाए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से 2234 युवाओं को रोजगार दिलाया गया है। शुक्रवार को आईटीआई राजापुर में रोजगार मेला लगाया गया, जिसमें 190 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। अन्य ब्लॉकों में भी रोजगार मेला लगाए जाएंगे।-
साक्षी डूंगर, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी
ये भी पढ़ें - लखीमपुर-खीरी: सिपाही ने किशोरी को कमरे में बुलाकर किया दुष्कर्म का प्रयास, एसपी से मिली पीड़िता
