संभल : राशन डीलरों ने मांगा तीस हजार महीना मानदेय, एक जनवरी से हड़ताल का दिया अल्टीमेटम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल,अमृत विचार। राशन डीलरों ने 30 हजार रुपया महीना मानदेय की मांग उठाई है। मांग पूरी न होने पर एक जनवरी से हड़ताल पर जाकर राशन वितरण व्यवस्था ठप कर देने की चेतावनी दी है। 

उत्तर प्रदेश सस्ता सरकारी गल्ला विक्रेता परिषद के पदाधिकारियों ने शनिवार को अपनी मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम सुनील त्रिवेदी को सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष अमित गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राशन डीलरों को सरकार जितना पैसा दे रही है उससे काम चल पाना संभव नहीं है। हरियाणा, गुजरात, दिल्ली व उत्तराखंड आदि प्रदेशों में राशन वितरकों को ज्यादा पैसा दिया जाता है। उत्तर प्रदेश के विक्रेताओं को भी राशन वितरण पर कमीशन 300 रुपए प्रति कुंतल या फिर हर माह 30 हजार रुपए मानदेय दिया जाए। इसके साथ ही उचित दर विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा में खाद्यान्न वितरण पर एक किलोग्राम प्रति कुंतल छीजन दी जानी चाहिए। कमीशन का पूरा भुगतान करने की मांग भी रखी गई।

राशन डीलरों ने कहा कि रजिस्टरों का रखरखाव खत्म किया जाए। शासन द्वारा स्वीकृत भाड़ा वर्ष 2001 से 14 तक की शीघ्र भुगतान कराया जाए। अमित गौतम ने कहा कि संगठन ने अपनी मांगों को लेकर 1 जनवरी से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इस दौरान बाबूराम,अमरीष गुप्ता,अंकुर साहनी,मुकुल आर्य,आसिफ,विजयपाल गुप्ता,मन्नान,गौरव,अनिल ठाकुर, ब्रह्मपाल, उपदेश गुप्ता, अनुपम मिश्रा आदि राशन डीलर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : संभल में तीन सगे भाई फंदे पर झूले, दो की मौत...पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

संबंधित समाचार