यूपी: बुलडोजर के दहशत में सुधरी कानून व्यवस्था फिर भी खून से लाल रहा गुजरा साल

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

रविशंकर गुप्ता अमृत विचार लखनऊ। यूपी में कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए योगी सरकार का काम करने का अपना अलग तरीका है। वह चाहे बुलडोजर से कार्रवाई का फार्मूला हो या फिर माफिया के खिलाफ लंबित मुकदमों में पैरवी हो। लेकिन फिर भी बीते साल उत्तर प्रदेश की धरती खून से लाल रही। योगी सरकार की सख्ती के चलते माफिया में दहशत भले ही है लेकिन इसी साल प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड, पुलिस हिरासत में माफिया अतीक अहमद हत्याकांड, लखनऊ मे संजीव महेश्वरी उर्फ हत्याकांड, कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गये सिपाही की हत्या का मामला रहा हो। या फिर मैनपुरी में खून की होली हो या फिर लखनऊ में दरोगा हत्याकांड हो। ये ऐसे चर्चित कांड रहे हैं जो पुलिस प्रशासन को सोचने पर भी मजबूर किया है, साथ ही उत्तर प्रदेश की धरती भी खून से लाल हुई है। 2023 समाप्त हो रहा है। जाते जाते साल के अंत में अमृत विचार की विशेष पेशकश।

इस साल सबसे ज्यादा चर्चित रहा उमेश पाल व अतीक, अशरफ हत्याकांड, सीएम ने कहा था माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा

प्रयागराज में इसी साल 2023 में बीते 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या हुई थी। मामला विधानसभा में गूंजा और मामले को पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उठाया तो सीएम योगी जवाब मे कहा माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा।

umesh
2023 में बीते 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या का लाइव नजारा जो सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया- फोटो सोशल मीडिया

 

इस मामले में पुलिस ने कुल 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया। जिसमें अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके भाई और पूर्व विधायक अशरफ, बेटे असद ,सदाकत, गुड्डू मुस्लिम अरमान, विजय चौधरी उर्फ उस्मान, अरबाज , साबिर, कैस अहमद, राकेश, अरशद कटरा, नियाज, इकबाल अहमद ,शाहरुख, डॉक्टर अखलाक और उसकी पत्नी को भी दिन दहाड़े की गयी इस हत्या कांड का आरोपी बनाया गया था। इसके अलावा अतीक के अन्य चारों बेटे और कुछ अज्ञात लोगों का भी नाम एफआईआर में था।

hui
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक के बेटे को यहीं पर पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर किया था- फोटो साेशल मीडिया

 

उधर मुख्यमंत्री का बयान आते ही हत्यारों की तलाश में लगी पुलिस को पहली सफलता 27  फरवरी को मिली, जब अतीक के बेहद करीबी शूटर अरबाज को एसओजी की टीम ने नेहरू पार्क के वीराने में मार गिराया. पुलिस को दूसरी सफलता विजय चौधरी उर्फ़ उस्मान के रूप में लगी, जिसे  पुलिस ने छह मार्च को ढेर कर दिया। इसी कड़ी में एसटीएफ ने असद और गुलाम को झांसी में हुए एक एनकाऊंटर में पुलिस ने ढेर कर दिया था।

atiq
माफिया अतीक व उसके भाई अशरफ की हत्या प्रयागराज में कर दइी गई थी। दोनो ही पुलिस अभिरक्षा में थे इसी दौरान घटना हुई तो पूरे देश में इस हत्याकांड पर सवाल उठे थे- फोटो ग्राफिक

 

इसके बाद माफिया अतीक अहमद और खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या भी 15 अप्रैल को प्रयागराज में कर दी गई थी. कॉल्विन हॉस्पिटल के पास पुलिस कस्टडी में शूटरों की फायरिंग से हड़कंप मच गया था क्योंकि अतीक और अशरफ प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में कोर्ट के आदेश पर पुलिस कस्टडी में थे इस तरह से अतीक और अशरफ की हत्या होगी किसी ने सोचा भी नहीं था। 

संजीव महेश्वरी जीवा हत्याकांड से हिल गया था लखनऊ, कोर्ट परिसर में हुई थी हत्या

लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट में बुधवार (7 जून 2023  ) को गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर वकील की ड्रेस में कोर्ट में आया था। बीजेपी नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड में आरोपी संजीव महेश्वरी मुख्तार अंसारी का करीबी था। पेशी के लिए संजीव को कोर्ट में लाया गया था जब उसकी हत्या कर दी गयी। इस हत्याकांड में राजधानी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए थे।

sanjaiv
जीवा हत्याकांड से हिल गया था लखनऊ कोर्ट परिसर में ये हत्या हुई थी। पीली टीशर्ट में जीवा और साइड में हत्याकांड का आरोपी-फोटो ग्राफिक्स
 
देवरिया कांड से हिल गया था उत्तर प्रदेश

यूपी के देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में इसी साल 2 अक्तूबर को सुबह छह बजे जमीन के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी। इससे गुस्साए पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसकी तीन संतानों को गोली मारकर और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी थी, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे मरा हुआ समझकर हत्यारोपियों ने छोड़ दिया था। पूरी घटना में छह लोगों की हत्या हुई थी। 

devariya
यूपी के देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में इसी साल 2 अक्तूबर को सुबह छह बजे जमीन के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या हुई थी- फोटो सोशल मीडिया
 
वेस्ट यूपी में खौफ का पर्याय बना था अनिल दुजाना, 4 मई को ढेर

पश्चिमी यूपी का कुख्यात अनिल दुजाना इसी साल 2023 में 4 मई को एसटीएफ की मुठभेड़ में मारा गया था। एसटीएफ और गौतमबुद्धनगर पुलिस को उसकी तलाश थी। कुख्यात अनिल दुजाना वेस्ट यूपी में खौफ का पर्याय बना हुआ था। उस पर लूट, हत्या, डकैती समेत 65 मुकदमे दर्ज थे। मेरठ में एसटीएफ के एसपी बृजेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने उसे गंगनहर पर भोला की झाल पर चार मई को घेर लिया था। अनिल दुजाना ने एसटीएफ की टीम पर गोली चला दी, जवाबी फायरिंग में वह मारा गया। 

anil dujana
अनिल दुजाना इसी साल 2023 में 4 मई को एसटीएफ की मुठभेड़ में मारा गया था- फोटो सोशल मीडिया
 
मेरठ शास्त्री नगर में बेटे ने किया था मां-बाप का कत्ल

14 मई 2023 को शास्त्रीनगर में आर्यन ने अपनी मां ममता और पिता प्रमोद का घर में कत्ल कर दिया। पुलिस ने खुलासा करते हुए आर्यन को गिरफ्तार किया और जेल भेजा था। आरोपी ने दोस्त के साथ मिलकर कत्ल किया था। यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था।

merath sastri nagara
14 मई 2023 को शास्त्रीनगर में आर्यन ने अपनी मां ममता और पिता प्रमोद का घर में कत्ल कर दिया- फोटो सोशल मीडिया
 
जौनपुर में ज्वैलर हत्याकांड के बाद उड़ गई थी व्यापारियों की नींद

इसी साल जौनपुर में 23 दिसंबर की शाम 5:30 बजे ज्वेलर उमेश कुमार सेठ दुकान बंद करके घर जा रहे थे। इस दौरान लूट के इरादे से बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आक्रोशित व्यापारियों ने जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर स्थित फतेहगंज बाजार में जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस मामले में एसपी ने एसएचओ समेत 4 पुलिसकर्मियों सस्पेंड किया था।  

umesh 1
इसी साल जौनपुर में 23 दिसंबर की शाम 5:30 बजे ज्वेलर उमेश कुमार सेेठ की हत्या हो गई थी, जिसमें सरकार जमकर किरकिरी हुई थी।-फोटो सोशल मीडिया
 
जब मैनपुर में खेली गई खून की होली, एक ही परिवार की पांच लोगों की हत्या

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक बड़े हत्याकांड को अंजाम देकर खून की होली खेली गई। यहां एक ही परिवार के 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस हत्याकांड में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। 

mainpuri
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक बड़े हत्याकांड को अंजाम देकर खून की होली खेली गई। यहां एक ही परिवार के 6 लोगों को हत्या की गई थी
 
पत्नी ने ही करवा दी अपने दरोगा पति की हत्या

इसी साल 13 नवंबर 2023 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंस्पेक्टर की गोलियों से भूनकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। बाद में पुलिस जांच में खुलासा हुआ तो लोग हैरान रह गये। दरअसल इंस्पेक्टर की हत्या कोई और नहीं उसकी पत्नी ने ही कराई थी।

lko daroga
इसी साल 13 नवंबर 2023 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंस्पेक्टर की गोलियों से भूनकर हत्या- फोटो ग्राफिक्स
 
कन्नौज में बदमाशों ने कर दी सिपाही की हत्या

इसी साल बीते 26 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला बोल दिया। बदमाशों ने सिपाही सचिन पर इतना घातक हमला किया कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।वहीं पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना और उसके बेटे को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पैर में गोली लगी है। 

kanoj
अभी बीते 26 दिसंबर को कन्नौज में बदमाशों ने इसी सिपाही की हत्या कर दी- फोटो सोशल मीडिया

 

ये भी पढ़े:-  स्पेशल डीजी यूपी पुलिस प्रशांत कुमार हुए प्रमोट, स्थाई डीजीपी मिलने की उम्मीद, ये है वजह

संबंधित समाचार