कासगंज: नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सोरोंजी, अमृत विचार: सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव में नामजद आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग के चीखने चिल्लाने पर भी हैवान को रहम नहीं आया। बदेहवास हालत में घर पहुंची नाबालिग ने परिजनों को घटना को अवगत कराया। सोरों कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ। एसपी ने गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की। पुलिस ने आरोपी को गांव से गिरफ्तार कर लिया है। घटना शुक्रवार की देर शाम की है। 

क्षेत्र के गांव के व्यक्ति ने सोरों कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने लिखाया कि उनकी नाबालिग बेटी गांव में ही थी। तभी गांव का ही सुमन बेटी को जबरन पकड़ ले गया और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करते ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

 इधर एसपी सौरभ दीक्षित ने गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की। सोरों कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी टीम के साथ गिरफ्तारी में जुटे। शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई। पुलिस ने गांव के ही समीप से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। फिर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से आरोपी को जेल भेजा गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि 24 घंटे से पहले ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: धुमरी-सिढ़पुरा मार्ग  का 29 करोड़ 52 लाख 17 हजार की लागात से होगा चौड़ीकरण 

संबंधित समाचार