उम्मीद-2024 : तीन थाने और दो सीओ सर्किल सृजित होंगे, चौकियां बढ़ेंगी...यार्ड भी बनेगा
भोजपुर व मैनाठेर बनेंगे नई सीओ सर्किल, भोजपुर से भगतपुर व भोजपुर थाने और मैनाठेर से जुड़ेंगे थाना सोनकपुर व थाना मैनाठेर
मुरादाबाद, अमृत विचार। 2024 में पुलिस के लिए कई नई व्यवस्थाएं शुरू होंगी। पुलिस ने प्रस्ताव प्रस्तुत भी कर दिए हैं। अब शासन स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गई है। डीआईजी को उम्मीद है कि अगले साल पुलिसिंग और सरल होगी। थानों का क्षेत्र कम होगा और थाना परिसर में कबाड़ वाहनों का समाधान हो जाएगा। यातायात उल्लंघन व अन्य मामलों में थानों में लाए गए वाहन थाना परिसर की सूरत को बिगाड़ते हैं।
टीपी नगर पुलिस चौकी के थाना बनने पर दस सराय, पंडित नगला और जयंतीपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव मुहल्ले इससे जुड़ जाएंगे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मझोला थाना क्षेत्र की जनसंख्या अधिक होने और अपराध दर अधिक होने के साथ ही औद्योगिक क्षेत्र एवं हाईवे के कारण जन सामान्य का आवागमन अधिक है। ऐसे में टीपी नगर पुलिस चौकी को थाना बनाने की जरूरत है। ऐसे ही नया मुरादाबाद चौकी के थाने बनने पर खदाना, लाकड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र उसी के अधीन होगा। इसमें पाकबड़ा का सेक्टर-5 भी जुड़ेगा।
मुगलपुरा में बनेगा अगवानपुर थाना
अगवानपुर पुलिस चौकी को थाना बनाने को अधिकारियों ने सिविल लाइन व पाकबड़ा थाने के गांवों के सीमांकन के तहत गली मुहल्लों को जोड़ते हुए इसका भी प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजा है। यह थाना और आवासीय अनावासीय भवन मुगलपुरा के गाटा 88 की जमीन पर बनेगा।
ये पुलिस चौकियां बनेंगी थाना
टीपी नगर, नया मुरादाबाद, अगवानपुर।
ये बनेंगी नई पुलिस चौकियां
थाना अगवानपुर के लिए पुलिस चौकी हकीमपुर एवं कस्बा पुलिस चौकी रहेंगी।
महिला पुलिसकर्मियों को मिलेगी राहत
कोतवाली नगर, मैनाठेर, महिला थाना, पाकबड़ा, डिलारी, सोनकपुर, मझोला, कांठ, सिविल लाइन, मुगलपुरा, कटघर, मूंढापांडे, भगतपुर, बिलारी, कुन्दरकी, छजलैट, भोजपुर, ठाकुरद्वारा और नागफनी में स्थायी महिला वॉशरूम बनेंगे। इसके लिए सभी थानों के लिए औसतन साढ़े पांच लाख रुपये की स्वीकृति भी मिल चुकी है। वॉशरूम का निर्माण उप्र आवास विकास निगम की मेरठ इकाई करेगी। इनमें कोतवाली नगर, मैनाठेर, महिला थाना, पाकबड़ा, डिलारी, सोनकपुर समेत नौ थानों में काम शरू भी हो गया है।
कबाड़ वाहनों के लिए बनेंगे यार्ड
मुरादाबाद में कबाड़ वाहनों के यार्ड बनाने के लिए 1.809 हेक्टेअर में से 0.800 हेक्टेअर भूमि पुलिस विभाग को मिल गई है। अब 54 लाख रुपये का प्रस्ताव अपर पुलिस महानिदेशक, भवन एवं कल्याण पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है। देहात थाना क्षेत्र में सर्किल मुख्यालय पर यार्ड के लिए डीएम ने 28 जुलाई 2022 को बिलारी तहसील के हाजीपुर में गाटा 197 पर 4.314 हेक्टेअर में से एक हेक्टेअर जमीन को पुलिस विभाग को आवंटित किया है। यहां यार्ड बनने के बाद बिलारी सर्किल के थाना पुलिस की तरफ से पकड़े जाने वाले वाहनों को खड़ा कराया जाएगा। कांठ सर्किल में भी यार्ड बनाने को भूमि चिह्नित की जा रही है।
साइबर थाना भी बनेगा
मुरादाबाद में साइबर थाना भी बनाया जाना है। इसके लिए 1700 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत है। इसके लिए जमीन चिह्नित की जा रही है। सिविल लाइन थाने में 24.95 लाख रुपये से विवेचना कक्ष बनेगा। ठाकुरद्वारा थाने में महिला पुलिस चौकी, परामर्श केंद्र का भवन की सुविधा होगी। इसे जल निगम की सीएंडडीएस संस्था बनाएगी। इसके लिए 78.32 लाख रुपये खर्च होंगे।
बिलारी, कांठ में बन रहे अग्निशमन केंद्र
बिलारी में अग्निशमन केंद्र बन रहा है। यहां आवासीय एवं अनावासीय भवन बनाने का काम 75 प्रतिशत पूरा भी हो चुका है। आवासीय भवन के लिए जून 2023 में 1,87,21,000 रुपये भी मिल चुके हैं। कांठ में भी 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। आवासीय भवनों के लिए 11,69,33,000 रुपये की मांग को शासन को एस्टीमेट भेजा है।
ये हुई व्यवस्था
पुलिस लाइन परिसर में 200 व्यक्तियों के ठहरने की सुविधा हो गई है। यह 11 मंजिला भवन 11,99,69,000 रुपये से बना है। यह भवन हैंडओवर होना बाकी है। इसे उप्र आवास विकास निगम की मेरठ इकाई ने बनाया है।

नए साल में जिला पुलिस को बहुत कुछ मिलने वाला है। तीन नए थाने, दो सीओ सर्किल बनेंगे। आवासीय और अनावासीय भवन भी बनेंगे। कई थानों में प्रशासनिक भवन की सुविधा होगी। साइबर क्राइम थाना जिले स्तर से संचालित होने लगा है।- हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जिले में अनुदान पर महिलाओं को ई-रिक्शा देगी सरकार
