UP weather : धूप खिलने से मिली राहत, गलन भरी ठंड बरकरार
लखनऊ, अमृत विचार। बीते तीन दिनों से प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। घने कोहरे और गलन भरी हवाओं के चलने से कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। रविवार को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में दोपहर के समय धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। हालाँकि गलन भरी ठंडी हवाएं चलने से सर्दी अभी भी सामान्य से अधिक है।
मौसम विज्ञान विभाग ने अभी उत्तर प्रदेश में दो-तीन दिन तक सुबह और शाम के समय घना कोहरा पड़ने की सम्भावना जताई है। इसके चलते आगामी दिनों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं। इसके बीच विभाग की तरफ से आगामी जनवरी माह के पहले हफ्ते में कई इलाकों में बारिश होने की सम्भावना भी जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के बाद ठंड में और भी इजाफा होगा।
ये भी पढ़ें -leap year 2024 - छात्रों के लिए खुशखबरी, 366 दिनों में 73 दिन बंद रहेंगे स्कूल
