Kanpur: शहरवासियों को मिली नई सौगात, अयोध्या से चलकर आई वंदेभारत, सतीश महाना व सत्यदेव पचौरी ने दिखाई हरी झंडी
कानपुर में शहरवासियों को नई वंदेभारत ट्रेन मिली है जो अयोध्या तक अपनी सेवा देगी।
कानपुर में अयोध्या से चली नई वंदेभारत एक्स्रपेस ट्रेन का शनिवार को सेंट्रल स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। इन कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों ने देश की विभिन्न संस्कृति की झलक दिखाई।
कानपुर, अमृत विचार। अयोध्या से चली नई वंदेभारत एक्स्रपेस ट्रेन का शनिवार को सेंट्रल स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। इन कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों ने देश की विभिन्न संस्कृति की झलक दिखाई। समारोह के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर 70 बच्चों को कानपुर से दिल्ली तक का निशुल्क सफर भी कराया गया। जनप्रतिनिधि ने भी ट्रेन का स्वागत किया।

सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वंदेभारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। आयोध्या से चलकर विशेष वंदेभारत ट्रेन जैसे ही सेंट्रल आई जोरदार नारों के बीच माहौल में उत्साह भरा गया। सेंट्रल पर सबसे पहले ट्रेन के स्वागत के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ इंजन को तिलक भी लगाया गया। प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने ट्रेन पर फूलों की वर्षा की।
ट्रेन का स्वागत देखकर ट्रेन में बैठे यात्री भी प्लेटफॉर्म पर उतर आए। इसके बाद ढोल की थाप के बीच उन्होंने नृत्य कर अपनी खुशी जाहिर की। इस बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए बच्चों ने कई सामाजिक संदेश भी दिए। इन संदेशों में ट्रेन व ट्रैक को साफ-सुथरा रखने की भी सीख दी गई। स्कूलों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

इन्होंने किया स्वागत
ट्रेन के स्वागत के लिए रेलवे अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इनमें विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद सत्यदेव पचौरी, महिला व बाल विकास मंत्री प्रतिभा शुक्ला, महापौर प्रमिला पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, नीलिमा कटियार, एमएलसी अरुण पाठक, विधायक पूनम संखवार, सरोज कुरील, प्रांत प्रचारक श्रीराम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन का स्वागत किया। इस दौरान डीआरएम हिमांशू बडोनी, डिप्टी सीटीएम आशुतोषा सिंह, एसीएम संतोष त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

सेल्फी का चला दौर
ट्रेन के आते ही प्लेटफॉर्म पर लोगों ने ट्रेन के साथ सेल्फी लेकर इस लम्हें को यादों में संजोया। ऐसे भी लोग रहे जिन्होंने पहली बार ट्रेन को अयोध्या से आनंदविहार ले जा रहे ड्राइवर के साथ भी सेल्फी ली। ट्रेन के स्वागत के लिए कई लोग अपने पूरे परिवार के साथ सेंट्रल पहुंचे थे।
सेंट्रल नहीं आएंगी मालगाड़ी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रेन के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए रूमा-चंदारी-चकेरी तीसरी लाइन को भी शुरू किया। इस लाइन के शुरू होने से प्रयागराज से आ रही मालगाड़ियां बगैर सेंट्रल आए अनवरगंज व गोविंदपुरी की ओर जा सकेंगी। इस सुविधा से यात्री गाड़ियां आसानी से बगैर पास के जरूरत के सेंट्रल आ सकेंगी।
