बदायूं: कार बुकिंग के नाम पर ग्राहकों से लिए रुपये किए गबन, रिपोर्ट दर्ज
बदायूं, अमृत विचार। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की एक एजेंसी पर कार्यरत कर्मचारी ने लाखों रुपये का गबन कर लिया। एजेंसी के महाप्रबंधक ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना, धमकाने आदि की रिपोर्ट दर्ज की है।
शहर की जवाहरपुरी पुलिस चौकी के पास इटरनिटी मोटर्स का कार शोरूम है। कंपनी के बरेली के महाप्रबंधक ने तहरीर देकर बताया कि कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला गोपी चौक निवासी लोकेश अरोरा शोरूम पर काम करता था। 26 दिसंबर को महाप्रबंधक को पता चला कि लोकेश अरोरा ने जानबूझकर कूटरचना करके इंटरनिटी मोटर्स की फर्जी रसीदें बनवाईं। कार की बुकिंग के नाम पर ग्राहकों से नगद रुपये लिए तो किसी से अपने बैंक खाते में रुपये जमा कराए। कंप्यूटर से फर्जी रसीदें तैयार कराईं।
कार की बुकिंग कराने वाले लोगों के मोबाइल पर फर्जी मैसेज भी भेजे। उन्हें फर्जी रसीद दी। उसने कार बुकिंग के दौरान प्राप्त प्राप्त धनराशि न तो कंपनी में जमा कराई और न ही रिकार्ड कंपनी को दिया। 27 दिसंबर से उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है। उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा। शोरूम के मैनेजर ने लोकेश से फर्जीबाड़े के बाबत पूछा तो उसने मैनेजर को धमकाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढे़ं- बदायूं: विश्व हिंदू परिषद ने मनाया रामलला प्रतिष्ठा महोत्सव, शहर में निकाली बाइक और कलश यात्रा
