Farrukhabad: देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस का छापा, एक युवती सहित चार गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा।

फर्रुखाबाद में पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने एक युवती सहित चार को गिरफ्तार कर लिया। मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने छापा मार कर देह व्यापार में लिप्त तीन युवक और एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से आपत्तिजनक सामग्री और 9200 रुपये भी बरामद हुए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का डाक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण कराकर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने सभी को 14 दिन के रिमांड पर न्याय न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
Farrukhabad News Sex Racket

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नगला दीना में गुजराती वाली गली में देह व्यापार का अड्डा बहुत दिन से चल रहा था। जिसकी जानकारी मोहल्ले वालों ने सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह को दी। प्रदीप कुमार ने कोतवाल हरिशरण सिंह के साथ गुजराती वाली गली में छापा मारा। यहां चार युवक  युवतियां फरार हो गए। जबकि एक युवती सहित चार को पुलिस ने धर दबोचा।

पकड़े गए आरोपितों में मुकेश कुमार पुत्र राजकुमार जाटव निवासी भूसा मंडी फतेहगढ़, उमंग गुप्ता उर्फ  कृष्णा गुप्ता पुत्र अमित गुप्ता निवासी राजेपुर, संदीप चतुर्वेदी पुत्र गोपाल चतुर्वेदी निवासी कंधरापुर थाना कमालगंज एक युवती जिसने अपना पता अमानाबाद थाना कमालगंज बताया है। मौके से आपत्तिजनक सामग्री और 9200 रुपये भी बरामद हुए। सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने बताया पकड़े गए युवक युवतियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- Kanpur News: सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने 2024 के चुनाव के लिए कसी कमर, कार्यकर्ताओ में भरा जोश

संबंधित समाचार