Kanpur News: सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने 2024 के चुनाव के लिए कसी कमर, कार्यकर्ताओ में भरा जोश
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव बिठूर रोड स्थित हरिओम पाण्डेय के आवास पहुंचे।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव बिठूर रोड स्थित हरिओम पाण्डे के आवास पहुंचे। इस मुलाकात को 2024 लोकसभा चुनावों की तैयारी के तहत देखा जा रहा है।
कानपुर, अमृतविचार। बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंधना में स्थित समाजवादी नेता हरिओम पाण्डेय आवास पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह का आगमन हुआ तो वहाँ पर स्थित हजारों की तादाद में समाजवादी कार्यकर्ताओ ने नारे लगाना शुरू कर दिया। समाजवादी पार्टी के नेता हरिओम पाण्डेय ने शिवपाल सिंह यादव भव्य स्वागत किया।
शिवपाल सिंह यादव ने बताया समाजवादी पार्टी 2024के लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी जीत करेंगे। इस मौक़े पर आशीष चौबे,विद्या सागर यादव,रचना सिंह,राघवेंद्र यादव, करन मिश्रा कल्लू बलराम यादव,पंकज सिंह,अशोक बाजपेई, मोहित यादव, दीपू पाण्डेय, ऋषि दुबे, पंकज बाथम, प्रदुमन यादव, अभय पूरी, आदर्श द्विवेदी सहित हजारों की तादाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहें।
