Special Story: 2024 में संभल वासियों की 24 उम्मीदें चढ़ेंगी परवान, विकास से बदलेगी तस्वीर
जनपद संभल में इस वर्ष विकास कार्यों से बदलेगा स्वरूप, जनपद वासियों को मिलेंगी सहूलियतें
गौरव वर्मा/सुनील कुमार, संभल, अमृत विचार। साल 2023 विदा हो गया और वर्ष 2024 की शुरुआत हो गई है। नया साल जनपद के लिए कई बड़ी सौगातों भरा साबित होगा इय उम्मीद जनपद के लोगों को है। लंबे समय से अटकी आमजन से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं के पूर्ण होने की उम्मीदें हैं। अरबों रुपये के विकास कार्यों से न सिर्फ जिले की तस्वीर बदली जानी है बल्कि लोगों को सहूलियतें मिलने की भी आशा है।
अमृत विचार ने शासन द्वारा परियोजनाओं को लेकर शुरू कराई प्रक्रिया पर निगाह घुमाई तो 24 ऐसी बड़ी उम्मीदें सामने आईं, जिनके इस वर्ष पूरा होने से न सिर्फ विकास के नये आयाम स्थापित हो सकेंगे बल्कि आमजन को भी राहत मिलेगी। 2024 में जनपद के जिला मुख्यालय का निर्माण शुरु होने की आस जगी है तो पुलिस लाइन के निर्माण का भी रास्ता साफ हुआ है।
इसके साथ ही संभल में पीएसी वाहिनी की स्थापना और मेडिकल कालेज का संचालन शुरु होने की भी आशा है। कई योजनाएं ऐसी हैं जिनकी बाधाएं 2023 के अंत में समाप्त होने से काम शुरु होने की आस जगी है। स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस महकमे की योजनाएं धरातल पर उतरनी हैं तो कारोबार की दृष्टि से लंबित परियोजना का जल्द ही शुभारंभ होना है। धार्मिक दृष्टि से भी यह वर्ष अति महत्वपूर्ण रहने वाला है। साल 2024 में किन कार्यों के पूर्ण होने की उम्मीद है, पेश है यह रिपोर्ट...।
2024 में इन कार्यों की है उम्मीद
1-बहजोई में बड़ा मैदान में 100 बेड के जिला अस्पताल के लिए भूमि चिन्हित हुई है। टेंडर प्रक्रिया के लिए शासन से स्वीकृति मांगी गई है। यहां जिला अस्पताल स्थापित होने पर क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। इलाज के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा।
2-बहजोई में डीआईओएस कार्यालय के लिए बस स्टैंड पजाया में जमीन चिन्हित कर ली गई है। शासन से कार्यालय निर्माण के लिए 45 करोड़ रुपये की मांग करते हुए प्रस्ताव भेजा गया है। जनपद गठन के बाद से डीआईओएस कार्यालय बहजोई इंटर कॉलेज में संचालित हो रहा है।
3-बहजोई के पजाया में ही जनपद स्तरीय पुलिस मालखाना का निर्माण होना है। वहीं पर जमीन चिन्हित करते हुए 145 करोड़ रुपये बजट की मांग शासन से की गई है। मालखाना स्थापित होने से पुलिस विभाग को भी सहूलियत मिलेगी।
4-पुलिस लाइन के लिए गांव आनंदपुर फत्तेहपुर में 37 हेक्टेयर भूमि चिन्हित करते हुए 370 करोड़ रुपये की मांग शासन से की गई है। इस वर्ष में शासन से बजट आवंटित होने की पूरी उम्मीद है।
5-जिला उपभोक्ता फोरम के लिए गांव फत्तेहपुर आनंदपुर में जमीन चिन्हित हो चुकी है। अधिकारी शासन से बजट मांगने के लिए प्रस्ताव तैयार करा रहे हैं।
6-बहजोई में शूटिंग रेंज की स्थापना हो चुकी है। इसमें और सुविधाएं होने के बाद विधिवत रूप से संचालन शुरू किए जाने की पूरी उम्मीद है।
7-जिला मुख्यालय के लिए गांव आनंदपुर फत्तेहपुर में 450 बीघा जमीन चिन्हित हुई है। 100 बीघा जमीन का बैनामा भी हो चुका है। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के लिए फिलहाल 60 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है।
8-बहजोई के गांव बहटा जयसिंह में जिला पंचायत कार्यालय की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के लिए टेंडर पड़ गया है। टेंडर खुलना बाकी है। कार्यालय निर्माण पर करीब 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
9-संभल में रोडवेज बस अड्डा का निर्माण मुरादाबाद मार्ग पर वाजिदपुरम के पास तश्तपुर में होना। जिसके लिए साढ़े तीन हजार वर्ग मीटर भूमि चिन्हित हुई है। अनुपूरक बजट में कार्यालय भवन को मंजूरी मिल चुकी है।
10-संभल के गांव दतावली और ऐदलपुर के रकबे में पीएसी वाहिनी स्थापित होनी है। 60 करोड़ 88 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। जबकि शासन ने करीब 24 हेक्टेयर भूमि के क्रय/अधिग्रहण के लिए 5.26 करोड़ रुपये की स्वीकृति के प्रस्ताव पर जिला प्रशासन से आख्या मांगी है।
11-संभल में भवानीपुर पुल के पास पीपीपी मॉडल पर बने मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो चुका है लेकिन अभी विधिवत शुभारंभ नहीं हुआ है। इसी वर्ष मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं भी शुरू होंगी तो क्षेत्र के युवाओं को भविष्य उज्जवल बनाने का मौका मिलेगा।
12-मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाले गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। संभल के खिरनी में गंगा एक्सप्रेस वे को लेकर जोरशोर से काम चल रहा है।
13-जनपद संभल में गुजर रही मध्य गंगा नहर को लेकर विभागीय अधिकारियों ने शाखाओं में ट्रायल के तौर पर पानी छुड़वाया है। इस वर्ष मध्य गंगा नहर में विधिवत पानी चलेगा तो क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। किसान फसलों की सिंचाई आसानी से कर सकेंगे।
14-औद्योगिक गलियारा के लिए खिरनी, बसला, सारंगपुर और अमावती कुतुबपुर में 240 हेक्टेयर भूमि खरीदी जानी है। 1047 किसानों की भूमि का अधिग्रहण होना है। यूपीडा के अधिकारी पिछले दिनों जमीन को लेकर दौरा कर चुके हैं। गांव भटौला में ग्रामीणों ने अंडरपास निर्माण की मांग उठाई है।
15-बहजोई मार्ग पर गांव किसौली में एआरटीओ कार्यालय निर्माण के लिए 28 बीघा जमीन चिन्हित हुई थी। शासन से दो करोड़ रुपये का बजट मांगा गया है। एक लाख रुपये से खाता भी खुल चुका है। एआरटीओ कार्यालय बनने से संभल, चंदौसी और गुन्नौर तहसील के आमजन को बड़ी सहूलियत मिलेगी।
16-संभल के गांव रसूलपुर धतरा में करीब छह बीघा भूमि पर कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निर्माण हुआ है। इसमें मशीनें भी स्थापित हो चुकी हैं। तीन जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाना है।
17-संभल में एएसपी कार्यालय परिसर में साइबर थाना जल्द ही वजूद में आएगा। इसकी घोषणा हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जल्द ही साइबर थाने का शुभारंभ किया जाना है।
18-संभल में 68 तीर्थ और 19 कूपों की 24 कोसीय तीर्थ परिक्रमा के मार्ग चौड़ीकरण के साथ ही पक्का मार्ग निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर मार्ग निर्माण शुरू होग। इससे तीर्थ यात्रियों को सुविधा मिलेगी और हसनपुर मार्ग से गवां मार्ग पर आवागमन सुगम होगा। ग्रामीणों को भी सहूलियत मिलेगी।
19-जनपद के आठ नगरीय निकायों में 1753 करोड़ की लागत से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनने हैं। छह निकायों में जमीन चिन्हित हो चुकी है। उम्मीद है कि इस वर्ष सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का काम शुरू हो जाएगा।
20-मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर चंदौसी के गांव आटा में डायट भवन 7.5 करोड़ से बनकर तैयार हो चुका है। जल्द ही शिक्षा विभाग का डायट भवन हैंडओवर हो जाएगा। जिसके बाद शिक्षकों को करीब 120 किलोमीटर दूर कांठ में स्थित डायट नहीं जाना पड़ेगा।
21-चंदौसी में मंडी समिति के फाटक पर 56 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज बनाया जाएगा। जिससे जाम से निजात मिलेगी। शासन ने सेतु निगम को धनराशि भी जारी कर दी है।
22-चंदौसी में रेलवे स्टेशन का 18 करोड़ से कायाकल्प को लेकर काम शुरू हो गया है। इससे रौनक बढ़ जाएगी तो पुराने समय में बने रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदली नजर आएगी।
23-जनपद में राशन डीलरों के लिए 75 मॉडल शॉप तैयार कराई जा रही हैं। विकास विभाग की ओर से मनरेगा के तहत काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि दो महीने में ही मॉडल शॉप हैंडओवर हो जाएंगी।
24-सीएचसी चंदौसी परिसर में 60 बेड का अस्पताल बन रहा है। जिसमें 24 घंटे मरीजों के उपचार की सुविधा रहेगी। यहां 20 बेड का कोविड वार्ड की शुरू कराए जाने की बात कही जा रही है।
ये भी पढ़ें:- संभल: ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड को अचानक आई खून की उल्टी, मौत
