US: लॉस एंजिल्स में गोलीबारी, एक महिला की मौत...चार जख्मी
हावथॉर्न (अमेरिका)। अमेरिका के लॉस एंजिलिस काउंटी में नव वर्ष के आगाज़ के कुछ देर बाद की गई गोलबारी की घटना में एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। केएबीसी-टीवी ने खबर दी है कि हावथॉर्न पुलिस विभाग को रविवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे गोलीबारी होने की सूचना मिली।
पुलिस ने कहा कि क्रेंशॉ बुलेवार्ड और रोज़क्रांस एवेन्यू में एक मॉल के पास हुई गोलीबारी की घटना में जख्मी हुए एक पुरुष को अस्पताल पहुंचाया गया। लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ विभाग ने कहा कि चार अन्य लोगों को अलग अलग माध्यम से अस्पताल पहुंचा गया।
एक महिला को बाद में मृत घोषित कर दिया गया। केएबीसी की खबर के मुताबिक, एक घायल की हालत गंभीर है जबकि तीन अन्य की हालत स्थिर है। शेरिफ विभाग ने बताया कि गोलीबारी की घटना के मामले में फिलहाल किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का पर्चा नैतिक आधार पर रद्द : निर्वाचन अधिकारी
