केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा- तेलंगाना की कांग्रेस सरकार कालेश्वरम परियोजना मामले की सीबीआई जांच क्यों नहीं चाहती 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

हैदराबाद। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने मंगलवार को जानना चाहा कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने राज्य में कालेश्वरम परियोजना में कथित भ्रष्टाचार पर सीबीआई जांच के लिए केंद्र को पत्र क्यों नहीं लिखा। रेड्डी ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए आश्चर्य जताया कि क्या एआईएमआईएम की मध्यस्थता से इस मुद्दे पर राज्य की कांग्रेस सरकार और बीआरएस पार्टी के बीच कोई ‘‘मौन’’ समझौता हो गया है।

किशन रेड्डी ने पूछा, ‘‘विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस नेताओं ने इस मुद्दे की सीबीआई जांच की मांग की थी। आज, मुख्यमंत्री (रेवंत रेड्डी) सीबीआई जांच की मांग के लिए केंद्र को पत्र क्यों नहीं लिख रहे हैं? क्या कांग्रेस सरकार ईमानदारी से कालेश्वरम परियोजना की जांच चाहती है या नहीं? क्या वे चाहते हैं कि दोषियों को सजा मिले या नहीं?’’ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘मैं जानना चाहता हूं कि क्या मुख्यमंत्री में कोई ईमानदारी है।

बीआरएस सरकार का सबसे बड़ा घोटाला कालेश्वरम परियोजना था। क्या आप सीबीआई जांच का आदेश देना चाहते हैं? क्या आप (केंद्र को) पत्र लिखेंगे।’’ उन्होंने कहा कि हालिया विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने दावा किया था कि अगर वह सत्ता में आई तो वह पूर्ववर्ती बीआरएस सरकार द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं सहित ‘‘भ्रष्टाचार’’ के मामलों की जांच का आदेश देगी। 

ये भी पढ़ें - मणिपुर: CM एन. बीरेन सिंह ने कहा- सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों पर हमला करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई 

संबंधित समाचार