अयोध्या: भाकियू ने सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार को गन्ने का रेट बढ़ाए जाने और सरकार की वायदा खिलाफी को लेकर तहसील तिकोनिया पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट मुख्य प्रवेश द्वार तक गन्ना और झंडा लेकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सरकार पर गन्ने का रेट बढ़ाए जाने को लेकर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया। कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे भाकियू पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा।

मंगलवार को यहां तहसील सदर स्थित तिकोनिया पार्क में पंचायत के बाद दोपहर भाकियू कार्यकर्ता पैदल कूच कर कलेक्ट्रेट मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंचे। जिलाध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता में प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गन्ने का रेट बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में बिजली बिल, छुट्टा पशु समेत अन्य मांगों को शामिल किया गया है।

वहीं वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि सरकार तत्काल गन्ने का रेट 500 रुपए प्रति कुंतल घोषित करे। प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष देवनारायण सिंह,  प्रदेश सचिव जगतपाल सिंह, युवा जिला अध्यक्ष अनूप पांडेय, महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम, अजय यादव, राजू बाबा, रेखा रावत, राजमणि यादव, रामप्यारी, धुरिया, सुनील यादव जवाहर लाल तिवारी, श्रीनाथ वर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-स्कूली वैन में लगवाना होगा CCTV कैमरा, तीन महीने का मिला समय, सरकार के इस कदम की अभिभावकों ने की सराहना

संबंधित समाचार