हरदोई: ट्रांसपोर्टर की हड़ताल से पेट्रोल पंपों पर लगी जबरदस्त भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, हरदोई। ट्रांसपोर्टर्स हड़ताल के चलते डीजल पेट्रोल न मिलने की आशंका से पेट्रोल टंकियां पर पेट्रोल लेने वालों की जबरदस्त भीड़ लगी हुई है। ट्रांसपोर्टर की हड़ताल के चलते पेट्रोल-डीजल के टैंकर आने बंद हो गए हैं, इसी खबर से वाहन स्वामियों ने अपने-अपने वाहनों में अधिक से अधिक ईंधन भरवाने का काम शुरू कर दिया है। नगर के तमाम पेट्रोल पंपों पर दोपहर बाद से लंबी लाइन लगी हुई है। 

हड़ताल के चलते पेट्रोल न मिलने की आशंका से लोग अधिक से अधिक ईंधन अपने वाहनों में भरा रहे हैं। पेट्रोल न मिलने की खबर जंगल के आज की तरह फैली हुई है। अधिकांश लोग आवश्यक से अधिक ईंधन लेने में लग गए हैं। वहीं कई पेट्रोल टंकी वालों ने सीमित पेट्रोल देने का नियम बना लिया है। फिलहाल पेट्रोल भरवाने को लेकर वाहन स्वामियों में अफरा-तफरी मची हुई है।

ये भी पढ़ें:- कानपुर: अकाउंटेंट के बंद घर का ताला तोड़कर 20 लाख की चोरी

संबंधित समाचार