बरेली: सरकार कानून वापस लेने के साथ चालकों का दुर्घटना और स्वास्थ्य बीमा भी कराए
ऑटो चालकों ने किया प्रदर्शन, ज्ञापन देकर की 25 हजार वेतन निर्धारित करने की मांग
बरेली, अमृत विचार। नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ मंगलवार को ऑटो-रिक्शा टेंपो चालक वेलफेयर एसोसिएशन ने सेटेलाइट चौराहे पर प्रदर्शन किया। उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार से कानून वापस लेने की मांग की। इसके बाद डीएम कार्यालय पहुंचकर गृह मंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर मांग की कि सरकार चालकों का दुर्घटना और स्वास्थ्य बीमा कराने के साथ उनका न्यूनतम वेतन भी 25 हजार रुपये निर्धारित करे।
ऑटो-रिक्शा टेंपो चालक वेलफेयर एसोसिएशन के साथ राष्टीय सेवा संघ ने भी शहर में कई जगह विरोध प्रदर्शन किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय शर्मा ने बताया कि नए कानून में दस साल की सजा और पांच लाख के प्रावधान से चालकों में भारी गुस्सा है। इसी कारण वे जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार से उनकी मांग है कि हिट एंड रन कानून तुरंत वापस लिया जाए। पुलिस से उनका उत्पीड़न भी बंद कराया जाए।
ये भी पढ़ें- बरेली: किसानों की समस्या बरकरार, क्रांतिकारी विकास मंच ने किया प्रदर्शन
