बरेली: किसानों की समस्या बरकरार, क्रांतिकारी विकास मंच ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। कई बार जिला प्रशासन को अवगत कराने के बाद आज तक उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ है। जिसको लेकर क्रांतिकारी विकास मंच ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पर धरना प्रदर्शन किया और उसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर समस्या के समाधान की मांग की। 

इस दौरान ज्ञापन देने आए पदाधिकारियों ने बताया कि मांग हैं कि किसानों की फसलों को नकद एवं उचित दामों में खरीदा जाए। साथ ही असहाय छुट्टा पशुओं का जीवन सुरक्षित किया जाए। नए हाइवों के निर्माण में डिवाइडर बनाए जाते। जब तक फोरलेन तैयार न हो, तब तक टोल टैक्स न लिया जाए। जंगली जानवरों को जंगल में सुरक्षित किया जाए। उनके हमले से होने वाली जनहानि पर परिजनों को कम से कम पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाए।

यह भी पढ़ें- बरेली: हिट एंड रन कानून का विरोध तेज, वाहन चालकों ने फेंके अपने ड्राइविंग लाइसेंस, चरमराई व्यवस्था

संबंधित समाचार