बहराइच: युवती छेड़छाड़ करने वाले युवक को युवतियां ने जमकर पीटा, पुलिस को सौंपा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली देहात के लखनऊ-बहराइच मार्ग पर मंगलवार दोपहर में धरने के दौरान भीड़ में कुछ युवतियां पैदल जा रही थी। उनसे कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया। जिस पर युवतियों ने पिटाई कर आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

कोतवाली देहात के गोलवाघाट के निकट मरी माता मंदिर स्थित है। मंदिर के सामने मंगलवार दोपहर में केंद्र सरकार के खिलाफ चालक धरना प्रदर्शन दे रहे थे। तभी कुछ युवतियां पैदल निकलीं। वहीं भीड़ में दो से तीन लोगों ने युवतियों से फब्ती कसते हुए छेड़छाड़ की। जिस पर युवतियों ने भीड़ से ही एक व्यक्ति को पकड़ लिया। 

इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने एक व्यक्ति को मौके से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ब्रह्मा गौड़ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें:-स्कूली वैन में लगवाना होगा CCTV कैमरा, तीन महीने का मिला समय, सरकार के इस कदम की अभिभावकों ने की सराहना

संबंधित समाचार