Kanpur News: बिजली गिरने से किसान की मौत, घटना में घायल एक अन्य किसान की हालत गंभीर…

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई जबकि एक अन्य किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।

कानपुर में सुबह बारिश के बीच बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई जबकि एक अन्य किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए हैलट अस्पताल भेजा गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी है।

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में थाना महाराजपुर के डोमनपुर में बुधवार सुबह बारिश के बीच बिजली गिरने से खेतो में फसल देख रहे एक किसान की मौत हो गई। जबकि एक अन्य किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए हैलट अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा डोमनपुर के गौशाला गांव में फतेहपुर के ओंग थाना क्षेत्र के बेनीखेड़ा निवासी कैलाश निषाद (42) वर्ष ने गौशाला गांव के भोला निषाद का खेत बंटाई पर लेकर गेहूं की फसल कर रहा था और खेत के किनारे ही रखवाली के लिए फूस की मड़ैया डालकर वही रहता था। बुधवार सुबह हुई बारिश के बीच तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाश से बिजली गिरी जिसमे कैलाश बुरी तरह झुलस गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए फौरन हैलेट अस्पताल भेजा लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड दिया। वहीं घटना के समय उसके साथ मौजूद एक और किसान फतेहपुर जाफरगंज का रहने वाला देश राज 62 वर्ष भी बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है।

घटनास्थल पर फतेहपुर से राजस्व की टीमों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और पीड़ित परिवारों को सरकारी राहत दिलाए जाने का भरोसा दिलाया है।

यह भी पढ़ें- UP: चार दिन में दो करोड़ के झंडे और पटके बिक गए… 22 जनवरी से पहले व्यापारियों को इतने करोड़ के कारोबार की उम्मीद

संबंधित समाचार