कौशांबी: वित्तीय अनियमितता के आरोप में गिरी नगर पालिका परिषद के ईओ पर गाज, निलंबित
कौशांबी, अमृत विचार। जिले के भरवारी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुनील मिश्रा को शासन ने वित्तीय अनियमितता के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया है। शासन ने डीएम कौशांबी के पत्र के आधार ओर ईओ पर यह कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक ईओ सुनील मिश्रा पर मैन पावर सप्लाई में अनियमितता का आरोप लगाया गया है। ईओ पर विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और गड़बड़ी की शिकायत सभासदों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी। जिसके बाद शासन ने ईओ सुनील मिश्रा को सस्पेंड कर दिया।
ईओ सुनील मिश्रा की शासन से जारी विशेष पत्र पर नगर पालिका परिषद भरवारी में तैनाती हुई थी। शिकायत मे कहा गया था कि जब से इनकी तैनाती हुयी थी तब से सभासद विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत कर रहे थे। इसी कारण से नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और सभासदों में खींचतान शुरू हो गई थी।
आपसी खींचतान के चलते ईओ सुनील मिश्रा की शिकायत सभासदों ने डिप्टी सीएम सहित सीएम योगी से भी की थी। जिसके बाद शिकायत को संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच शासन ने डीएम कौशाम्बी से कराई और डीएम की आख्या के पत्र के आधार पर शासन से भरवारी ईओ सुनील मिश्रा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
यह भी पढ़ें:-स्क्रैप माफिया रवि काना की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी, पुलिस ने जब्त की करोड़ों की संपत्ति
