रायबरेली: सड़क पर पैदल चल रही महिला को अनियंत्रित निजी बस ने कुचला, मौत, कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

रायबरेली। रायबरेली-कानपुर राजमार्ग पर अटौरा चौकी से महज चन्द कदमों की दूरी पर बुधवार की दोपहर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित निजी बस ने पैदल जा रही महिला को कुचल डाला और एक अन्य को ठोकर मारकर खाईं में पलट गई। बस चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

बता दें कि अपने पुराने घर से नए घर के लिए अटौरा गांव की बुजुर्ग महिला कुसुमलता (55) जा रही थी तभी अटौरा पुलिस चौकी के पास अनियंत्रित निजी बस ने सड़क किनारे पैदल जा चल रही बुजुर्ग महिला पत्नी रामकिशोर को कुचल दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं तेज रफ्तार अनियंत्रित बस (यूपी 80 बीबी 9476) अटौरा चौकी के समीप प्रभूपुर गांव मोड़ के पास से एक अन्य युवक चन्द्रकान्त रैदास (35) पुत्र श्यामबिहारी व कई मोटरसाइकिलों को ठोकर मारती हुई खाईं में पलट गई। अटौरा चौकी इंचार्ज चमन सिंह ने बताया कि बस चालक रामभजन (38) पुत्र ईश्वरदीन निवासी महाखेड़ा थाना लालगंज को हिरासत में ले लिया गया है। मृतका के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का इलाज किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें; वाराणसी: प्रेमी को पहले घर में बुलाया, फिर रस्सी से बांधकर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

संबंधित समाचार