अयोध्या: राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट ने दी अहम जानकारी, कहा- गर्भगृह समेत आवश्यक निर्माण कार्य पूरे, अब होना है यह काम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने विस्तार से दी पूरी जानकारी

अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर ट्रस्ट ने गर्भगृह समेत आवश्यक निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। साफ-सफाई और फिनशिंग का कार्य कार्यक्रम के पूर्व पूरा हो जाएगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित लोगों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर आवश्यक इंतजाम किये  जा रहे हैं।

ये जानकारी बुधवार को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने दी। वो 22 जनवरी को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सकुशल और व्यवस्थित ढ़ंग से संपादित करने के लिए बुधवार को राममंदिर कार्यशाला में पुलिस-प्रशासन और ट्रस्ट पदाधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद बोल रहे थे। 

उन्होंने बताया कि बैठक में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर तमाम जानकारी पुलिस-प्रशासन से साझा की गई है।
कार्यशाला में आयोजित पहली समन्वय बैठक में श्रीरामजन्मभभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने विस्तार से पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। आमंत्रित अतिथियों के साथ ही कार्यक्रम के लिए ट्रस्ट की ओर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई।

बनाई जा रही चाक-चौबंद रणनीति : मंडलायुक्त

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ पहले दौर की समन्वय बैठक हुई है। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कोई खामी न रहने पाए। निर्धारित प्रोटोकॉल का ठीक से पालन हो। इसके लिए चाक-चौबंद रणनीति बनाई जा रही है।

कार्यक्रम में आठ से 10 हजार विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया गया है। प्रशासन की प्राथमिकता सभी को सुरक्षित और सुचारु रूप से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचना और वापस ले जाना तथा उनके रुकने आदि की समुचित व्यवस्था करना है। आवागमन  में कोई दिक्क्त न आने पाए इसके लिए यातायात और पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई है और अभी भविष्य में एक-दो बार और समन्वय बैठक कर रणनीति को मुकम्मल रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर एडीजी ज़ोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नितीश कुमार, एसएसपी राजकरन नय्यर समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: नगर निगम में अब पेटीएम से जमा कीजिए कर, महापौर ने कंपनी से किया अनुबंध

संबंधित समाचार