मुरादाबाद: कोर्ट नहीं पहुंचीं जयाप्रदा, फिर से जारी हुआ एनबीडब्ल्यू

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार: पूर्व सांसद जयाप्रदा बुधवार को भी न्यायालय में पेश नहीं हुई हैं। अभद्र टिप्पणी केस में अदालत में उनके बयान होने हैं, लेकिन लगातार अस्वस्थता के चलते इस बार भी वह कोर्ट में नहीं आ पाईं। इनके खिलाफ दोबारा गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं।

मुकदमे में अब 13 जनवरी को सुनवाई होगी। भाजपा नेत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला पांच साल पुराना है। 2019 में आजम खां के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई। इसे लेकर रामपुर के मुस्तफा हुसैन ने आजम खां, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम अगला समेत सात सपाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

केस की सुनवाई लघुवाद न्यायाधीश एमपी सिंह की अदालत में चल रही है। विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल विश्नोई का कहना है कि न्यायालय में पीड़िता के बयान होने हैं। बुधवार को भी जयाप्रदा को न्यायालय में नहीं आई। अब न्यायालय ने जयाप्रदा के खिलाफ एनबीडब्लू जारी किए गए हैं। अब 13 जनवरी को सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें-  मुरादाबाद: खाना देने आई पत्नी को चाकू से गोदा, गंभीर रूप से घायल

संबंधित समाचार