रुद्रपुर में 20 एकड़ जमीन पर बनेगा इंडोर और आउटडोर स्टेडियम

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर के किच्छा बाईपास रोड पर एफसीआई गोदाम के सामने करीब 20 एक जमीन पर इंडोर और आउटडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने जिला विकास प्राधिकरण, जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था परियोजना प्रबंधक अस्थाई निर्माण इकाई (खेल), उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास निर्माण निगम देहरादून को चयनित भूमि का सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये हैं।

गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की घोषणा में शामिल और क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों से जनपद को स्टेडियम की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि जनसुविधाओं व शहर का हो रहे विस्तार को देखते हुए स्टेडियम निर्माण के लिए मोदी मैदान की भूमि उपयुक्त पायी गयी है। संबंधित विभाग को आधुनिक स्टेडियम निर्माण के लिए पार्किंग आदि सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

उन्होंने तहसीलदार को चयनित भूमि को खेल विभाग के नाम हस्तांतरित करने की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। स्टेडियम का निर्माण होने से स्थानीय जनता व युवाओं को काफी सहुलियत मिलेगी। नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि किच्छा बाईपास पर चयनित भूमि 80 हजार वर्गमीटर (लगभग 20 एकड़) भूमि है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, ओसी गौरव पांडेय, जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार, परियोजना प्रबंधक अस्थाई निर्माण इकाई (खेल), उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास निर्माण निगम देहरादून के अधिशासी अभियंता आरसी जोशी, तहसीलदार दिनेश कुटोला आदि उपस्थित थे।

संबंधित समाचार