लखीमपुर- खीरी: प्राइवेट बस कोहरे के कारण ट्राली में घुसी, किशोर की मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

लखीमपुर- खीरी, पलिया कलां, अमृत विचार। कोहरे में अनियंत्रित एक डग्गामार बस के सड़क किनारे खड़ी ईट भरी ट्राली से टकरा जाने पर जहां बस में सवार एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई , वहीं आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। जिनमें तीन की हालत अधिक गंभीर होने के चलते उन्हें स्थानीय सीएचसी में प्राथमिक उपचार दिला जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पंजाब से उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच जा रही एक डबल डेकर प्राइवेट बस पलिया -निघासन मार्ग पर मझगई थाना क्षेत्र के ग्राम बेला के सामने गुरुवार प्रातः खड़ी एक ईंट भरी ट्राली से टकरा गई। जिससे बस का अगला भाग पिचककर क्षतिग्रस्त हो गया और बस में चीख पुकार मच गई। बताते हैं कि दुर्घटना के समय अधिकतर यात्री सुबह की गहरी नींद ले रहे थे।

दुर्घटना से बस में सवार एक किशोर जितेंद्र कुमार (13 वर्ष) पुत्र खुशीराम निवासी बहरिका, थाना हरदी, जिला बहराइच की दर्दनाक मौत हो गई और आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। 
सूचना पर पहुंची मझगई पुलिस उन्हें  एंबुलेंस में लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया लाई।

जहां चिकित्सकों ने बहराइच निवासी गंभीर घायल रीना, रहीम और विश्वास को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल लखीमपुर रेफर कर दिया। मृतक के शव का पुलिस ने पंचनामा भर सीलकर  पोस्टमार्टम हेतु लखीमपुर भेज दिया है और आगे की कार्यवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर-खीरी: 18 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं को वाहन चलाने पर प्रतिबंध फिर भी सड़क पर भर रहे फर्राटा 

संबंधित समाचार