बरेली: बीडीए ने एक लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में बन रहीं पांच कॉलोनियां की ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुड़िया अहमदनगर में साक्षी प्रापर्टी डीलर का कार्यालय सील किया

बरेली, अमृत विचार। बीडीए की प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल में बन रहीं पांच अवैध कालोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। टीम ने बड़ा बाईपास के पास मुड़िया अहमदनगर में साक्षी प्रापर्टी डीलर के कार्यालय को भी सील कर दिया।

इस कार्यालय को शेर बहादुर और अहमद चला रहे थे। सिमरा अजूबा बेगम में सत्यपाल सिंह यादव लगभग 25 सौ वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध काॅलोनी के निर्माण के लिए भूखंडों का चिह्नाकंन, साइट ऑफिस, चारदीवारी और सड़क का निर्माण कार्य करवा रहे थे। यहीं पर मिंटू पटेल लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी बना रहे थे। प्रवर्तन टीम ने दोनों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

वहीं फरीदापुर इनायत खां में सियाराम राठौर और संतोश राठौर लगभग पांच हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी बना रहे थे। सैदपुर खजुरिया में जाहिद और शानू चार हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में और उड़ला जागीर में जीशान और मसुउद्दीन लगभग 18 बीघा क्षेत्रफल में अवैध काॅलोनी विकसित कर रहे थे। टीम ने इन कॉलोनियों को भी ध्वस्त कर दिया। टीम में प्राधिकरण के एई हरीश कुमार, जेई सुनील कुमार गुप्ता एवं प्रवर्तन के सदस्य मौजूद रहे। बीडीए वीसी जोगिन्दर सिंह ने कहा कि विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किये अवैध कालोनियों के निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: रैन बसेरे में डीएम को बुझा मिला अलाव

संबंधित समाचार