बरेली: रैन बसेरे में डीएम को बुझा मिला अलाव, दिए ये निर्देश
सेटेलाइट अड्डे के पास रैन बसेरे के अचानक निरीक्षण के दौरान अलाव की जगह राख पड़ी देख हुए नाराज
बरेली, अमृत विचार। डीएम रविंद्र कुमार बृहस्पतिवार को अचानक सेटेलाइट बस अड्डे के पास अस्थाई आश्रय स्थल और रैन बसेरे का निरीक्षण करने पहुंचे तो नगर निगम के शहर में दो सौ स्थानों पर अलाव जलाने की असलियत भी सामने आ गई। कड़ाके की ठंड के बावजूद रैन बसेरे में अलाव की जगह राख पड़ी हुई थी। नाराज डीएम ने यहीं से नगर आयुक्त काे फोन किया, कहा- रैन बसेरे के पास हर वक्त अलाव जलना चाहिए। डीएम की इसी नाराजगी का नतीजा हुआ कि रात में अपर नगर आयुक्त शहर में सर्दी में ठिठुर रहे बेआसरा लोगों का हाल देखने निकले।
सेटेलाइट पर रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान डीएम ने नगर आयुक्त को यह भी निर्देश दिया कि आश्रय स्थल में आने वाले लोगों को कोई असुविधा न होने दी जाए। आश्रय स्थलों और रैन बसेरों में शरण लेने वालों के लिए गर्म पानी और रजाई-गद्दों का पर्याप्त इंतजाम रखा जाए। सफाई भी सुनिश्चित की जाए। डीएम के निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव भी थीं। डीएम के सख्ती दिखाने के बाद ही रात को अपर नगर आयुक्त शहर का भ्रमण करने निकले।
ये भी पढ़ें- बरेली: ठंड में पशुओं के दुग्ध उत्पादन में आठ से दस फीसदी गिरावट
