बरेली: ठंड में पशुओं के दुग्ध उत्पादन में आठ से दस फीसदी गिरावट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भरपूर पोषण न मिलने से हो रही दिक्कत

बरेली, अमृत विचार। ठंड के कारण गाय और भैंसों की दुग्ध उत्पादन क्षमता प्रभावित हो रही है। आईवीआरआई स्थित रेफरल वेटनरी पॉलीक्लिनिक में सप्ताह में चार से पांच ऐसे पशु पहुंच रहे हैं।

भोजीपुरा के दोहरिया निवासी राम विलास की भैंस रोजाना 12 से 14 किलोग्राम दूध देती थी, लेकिन ठंड की वजह से कुछ दिन से वह 8 से 10 किलोग्राम दूध दे रही है। उनकी तरह अन्य पशु पालक दुग्ध उत्पादन में हो रही गिरावट से परेशान होकर पशुओं को लेकर आईवीआरआई आ रहे हैं। गाय-भैंसों के दुग्ध उत्पादन में आठ से दस फीसदी कमी आ गई है।

रेफरल वेटनरी पॉलिक्लीनिक के प्रभारी डॉ. अमरपाल ने बताया कि शारीरिक रखरखाव और विकास का पशुओं के दूध उत्पादन पर सीधा असर होता है। दुधारू पशु के शरीर का सामान्य तापमान 101.2 होता है। सर्दी में कम तापमान होने पर पशु ऊर्जा की क्षतिपूर्ति दूध से करने लगते हैं। इससे दूध का उत्पादन घटने लगता है। ऐसे में पशु को उचित तापमान में रखने के साथ उसके रखरखाव और विकास के लिए संतुलित आहार देना चाहिए।

प्रधान वैज्ञानिक डॉ. बृजेश ने बताया कि जहां पशु बांधे जाते हैं, वहां खिड़कियों पर बोरी या टाट के पर्दे लगाएं, ताकि ठंडी हवा अंदर न जाए। आईवीआरआई के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त ने बताया कि ठंड से पशुओं को बचाने के लिए आरवीसी की ओर से पशुपालकों को जागरूक किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: फ्लैट दिलाने के नाम पर युवक से ढाई लाख रुपये की ठगी, FIR दर्ज

संबंधित समाचार