बरेली: फ्लैट दिलाने के नाम पर युवक से ढाई लाख रुपये की ठगी, FIR दर्ज
बरेली, अमृत विचार। नोएड़ा में फ्लैट दिलाकर उसे होटल की तरह किराए पर उठाने का लालच देकर एक युवक को ठगी का शिकार बना लिया। जब उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हुआ तो उसने आरोपी के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी का मुकदजा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बता दें, थाना बारादरी के गोल्डन ग्रीन पार्क निवासी पवन शर्मा ने बताया कि वह मार्केटिग का काम करता है। उसकी कुछ साल पहले फेसबुक से धर्मेंद्र पारासर बात हुई। धर्मेंद्र नोएडा का रहने वाला है। उसने उन्हें ग्रोकरो कंपनी में अपना पैसा लगाने को कहा और उन्हें अच्छा मुनाफा कमाने की बात की। उसके लिए उन्हें ढाई लाख रुपये में नोएडा में फ्लैट दिलाने की बात की।
उन्होंने 21 नवंबर को उसने 25 हजार और 24 नवंबर को दो लाख 25 हजार रुपये आरटीजीएस के माध्यम से धर्मेंद्र पारासर के खाते में ट्रांसफर किए। धर्मेंद्र ने बताया कि वह फ्लैट को होटल कि तरह किराए पर देकर उसका खर्च निकाल कर हर महीने उन्हें तीस से चाली हजार रुपये देगा।
कुछ महीने तक तो वह रुपये भेजता रहा है। लेकिन उसके बाद उसने रुपये भेजने बंद कर दिए। जब उन्होंने अपने रुपए मांगे तो उन्हें बातें बनाने लगा। अपने साथ ठगी का एहसास होने पर पवन शर्मा ने धर्मेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें- सर्दी के मौसम में गर्माया गर्म कपड़ों का बाजार, खिले दुकानदारों के चेहरे
