बरेली: सर्दी के मौसम में गर्माया गर्म कपड़ों का बाजार, खिले दुकानदारों के चेहरे
बरेली, अमृत विचार। सप्ताह भर से सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दियाा है। सूर्य भी अब आंखमिचौली खेल रहा है। लोग सर्दी से बचने के लिए अब गर्म कपड़े, जाकेट और मफलर आदि लगाकर बाहर निकल रहे हैं। इसका असर गर्म कपड़े के व्यापार पर भी देखने को मिल रहा है।
जहां कुछ दिन पहले तक इस गर्म कपड़े के बाजार में पसरा सन्नटा अब खत्म हो गया है। मौसम सर्द होने के साथ गर्म कपड़ों का बाजार गर्म हो गया है। दुकानों पर खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई है।
इस बारे में जिला अस्पताल के व्यापारी विमल जर्नल स्टोर के मालिक विमल ने बताया कि गर्म स्वेटर और जाकेट की डिमांड बढ़ गई है। पुल बनने से अभी तक दुकानदारी खास नहीं हो रही थी। लेकिन अब ग्राहक आने लगे हैं। दुकानदारी भी ठीकठाक हो रही है।
मफलर, दस्ताने और गर्म टोपी की बढ़ी डिमाडं
मौसम सर्द होने के कारण गर्म कपड़ो की दुकान पर भीड़ बढ़ने के साथ-साथ मफलर, दस्ताने और टोपी की डिमांड भी बढ़ गई है। लोग ठंड से बचने के लिए दस्ताने, मफलर और गर्म कैप, खरीद रहे हैं। बाजार में नई वैरायटी के मफलर, टोपी लोगों को ज्यादा पसंद आ रही हैं। इनकी कीमत 80 रुपये से शुरू होकर 200 रुपये तक है।
ये भी पढ़ें- बरेली: पीआरबी में तैनात पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत, लंबे समय से बीमारी से चल रहे थे ग्रस्त
