लोकसभा 2024 के चुनाव की तैयारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में दिए अहम निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से बैठकों का दौर जारी है। चुनाव की तैयारियां कैसी होनी है इस पर भी अधिकारियों और कर्मचारियों को जानकारी दी जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने निर्विघ्न एवं निर्विवाद निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए गुरूवार को बैठक कर अहम दिशा निर्देश जारी किए गये हैं। बैठक के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट के परिवहन, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतदान व अन्य अलग-अलग कार्यों को बेहतर ढंग से हैण्डल किये जाने पर विशेष बल दिया जाए। उन्होंने ईवीएम से सम्बन्धित कार्यों के निस्तारण के सम्बन्ध में आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया एवं समय-समय पर निर्गत निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए।

150 ट्रेनर्स को दिया प्रशिक्षण और निर्देश

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार को लखनऊ जनपद के बख्शी का तालाब स्थित दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के दृष्टिगत जनपद स्तर पर ईवीएम एवं वीवीपैट को हैण्डल किये जाने वाले कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जनपदों से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामित 2-2 मास्टर ट्रेनर्स अर्थात कुल 150 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। लखनऊ में प्रशिक्षित  मास्टर ट्रेनर जनपद स्तर पर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारियों एवं अन्य संबंधित पर्यवेक्षणीय अधिकारियों प्रशिक्षित किया जायेगा।

nirwa
आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी जनपदों में बीएलओ के माध्यम से वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने का काम जारी है। ऐसे में जो नये वोटर हैं उनका भी नाम जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है
 
नोडल अधिकारियों के सवालों के दिए गये जवाब

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अमित सिंह उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं ईवीएम नोडल अधिकारी की ओर से प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों के जिज्ञासाओं का निवारण किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ईवीएम एवं वीवीपैट से सम्बन्धित विभिन्न आयामों यथा ईवीएम का प्रथम रैण्डमाइजेशन, प्रशिक्षण एवं जागरूकता, ईवीएम का द्वितीय रैण्डमाइजेशन, मतदान एवं मतगणना के समय अपनाई जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुमार विनीत तथा उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े:- यूपी में 10 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही से गरीब बच्चों को नहीं मिली निशुल्क सुविधायें

संबंधित समाचार